देश - विदेशस्लाइडर

Delhi: सदर बाजार में धमाके के साथ गिरा मकान का हिस्सा हादसे में एक शख्स की मौत

Publish Date: | Sat, 07 Jan 2023 10:19 PM (IST)

Delhi Blast: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में धमाके के साथ एक दुकान का हिस्सा गिर गया। इस हादसे में घायल एक शख्स की मौत हो गई है। DCP नॉर्थ, सागर सिंह कलसी के मुताबिक 6:15 बजे के करीब थाना सदर बजार में एक दुकान में ब्लास्ट की तरह कुछ हुआ है। FSL और क्राइम टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच कर रही है। विस्फोट की सूचना मिलते ही 2 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक यह मामला बिल्डिंग ढहने का लगता है, क्योंकि साइट पर कोई आग या धुआं नहीं है। हालांकि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। इस हादसे में 3 लोग मामूली रूप से घायल हुए और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीसीआर द्वारा उसे बारा हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान सीतामढ़ी, बिहार के रहने वाले गुलाब के रुप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी।

दुकान मालिक का कहना है कि मुझे बड़ा धमाका सुनाई दिया, जब मैं दुकान के अंदर थी। अब ये पानी के मोटर फटने की आवाज थी या कुछ और ये नहीं पता।

पुलिस को भी प्रथम दृष्टया यह पानी की पाइप में धमाका होने का लग रहा है। क्योंकि आसपास से कोई कालिख आग या किसी केमिकल की मौजूदगी के सबूत नहीं मिले हैं। फिर भी इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही क्राइम टीम और एफएसएल की टीमें जांच कर रही हैं।

Posted By: Shailendra Kumar

 

Source link

Show More
Back to top button