स्लाइडर

MP के 3 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार: PM मोदी ने अनूपपुर की बनीता को भी नवाजा, जानिए हुनरमंदों ने कैसे किया वैज्ञानिकों को हैरान

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से चर्चा की. इसमें सबसे पहले इंदौर के अवि शर्मा से चर्चा की. इंदौर के अवि शर्मा देशभर के 120 विद्यार्थियों को वैदिक गणित पढ़ाते हैं. अवि ने बाल रामायण (Bal Ramayana) भी लिखी है. इसके साथ ही उन्होंने अनूपपुर की बनीता दास और हरदा के अनुज जैन से बातचीत की.

दरअसल, मध्यप्रदेश के तीन बच्चों को सोमवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Children’s Award) से नवाजा गया है. इन बच्चों में हरदा के अनुज जैन, अनूपपुर की बनीता दास और इंदौर के अवि शर्मा हैं.

अनूपपुर की बनीता दास ने नासा स्पेस फाउंडेशन और अंतर्राष्ट्रीय खगोल शाखा के मिशन में एक क्षुद्र ग्रह की खोज की है. अनुज जैन को ये सम्मान शैक्षणिक क्षेत्र के लिए दिया गया है. इंदौर के अवि शर्मा देशभर के 120 विद्यार्थियों को वैदिक गणित पढ़ाते हैं. अवि ने बाल रामायण भी लिखी है. इसमें संपूर्ण रामायण से कुछ खास बातों को लिया गया है. इसमें हिंदी के 250 छंदों को शामिल किया गया है.

PM ने विजेताओं से बात की

प्रधानमंत्री मोदी ने अवि शर्मा से बातचीत में पूछा कि आप तो लेखक हैं, बालमुखी रामायण लिखी है. इतना काम कैसे कर पाते हैं. बचपन बचा है कि वो भी खत्म हो गया है? जवाब में अवि ने कहा- उन्‍हें पौराणिक कथाओं से प्रेरणा मिलती है.

अनूपपुर में 200 किलो गांजा जब्त: SP के निर्देश पर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 गांजा तस्कर, सब्जी की आड़ में कर रहे थे नशे का काला कारोबार

पीएम ने सुनाया उमा भारती के बचपन का किस्सा
PM ने भाजपा नेता उमा भारती के बचपन का किस्‍सा सुनाया। उन्होंने बताया- 40-45 साल पहले, उमा गुजरात में व्‍याख्‍यान देने आई थीं. मंच पर उन्‍हें देखकर मुझे लगा कि मध्‍यप्रदेश की जमीन में ही कुछ ऐसा है कि यहां विद्वान बचपन में ही तैयार हो जाते हैं.

बनीता ने खोजा था क्षुद्र ग्रह

अनूपपुर की बनीता दास (Anuppur Banita Das) को बचपन से ही विज्ञान में दिलचस्पी है. वह अभी अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय (Amarkantak Jawahar Navodaya Vidyalaya) की छात्रा हैं. बनीता ने नासा द्वारा स्पेस फाउंडेशन (International Astronomy by NASA) और अंतरराष्ट्रीय खगोल शाला द्वारा मिशन 2021 जनवरी में एक क्षुद्र ग्रह की खोज की थी.

इस क्षुद्र ग्रह का नाम उनके ही नाम पर रखा जाएगा है. बनीता दास की इस उपलब्धि से उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का नाम रोशन करने का मौका मिला है. बनीता का परिवार मूल रूप से ओडिशा से है। वह अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनकर देश के लिए काम करना चाहती हैं.

कैलिफोर्निया में पढ़ रहे अनुज

अनुज अभी यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (University of California) से पढ़ाई कर रहे हैं. वह वहां मैथ्स विद कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं. अनुज ने हरदा के सेंट मैरी स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद अनुज कोटा चले गए थे, फिर कैलिफोर्निया. अनुज ने वीडियो संदेश में कहा कि वह PM मोदी के मंत्र विनम्रता और संकल्प के रास्ते पर चलकर आगे की पढ़ाई कर रहे हैं. अनुज ने ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है, जो 2 दिन पहले तूफान आने की भविष्यवाणी कर देगा. इसे अंतर्राष्ट्रीय भूविज्ञान संगठन ने भी सराहा है.

मोटिवेशनल स्पीकर हैं अवि

इंदौर के 12 साल के अवि शर्मा 7वीं क्लास के स्टूडेंट हैं. अवि मोटिवेशनल स्पीकर (motivational speaker) हैं. वह 120 छात्रों को वैदिक गणित पढ़ाते हैं. इसके साथ ही अवि ने आवाज से चलने वाला कम्प्यूटर प्रोग्राम तैयार किया है. बालमुखी रामायण (Balmukhi Ramayana) की प्रति अवि ने पीएम मोदी को भी भेजी है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button