देश - विदेशस्लाइडर

अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश तलाश में निकली रेस्क्यू टीम

Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश के उत्तरी सियांग जिले में सेना के एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है। परेशानी की बात ये है कि जिस जगह ये हादसा हुआ है, वहां तक पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है। इस वजह से हादसे में हुए नुकसान की कोई खबर नहीं आ पाई है। सेना का बताव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। मामले में और ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।

पहले भी हुए हैं हादसे

इसी महीने 5 अक्टूबर को ही सेना का एक अन्य हेलिकॉप्टर तवांग इलाके में उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था। यह इलाका चीन सीमा के पास है। इस घटना में हेलिकॉप्टर के एक पायलट की मौत हुई थी। सेना की ओर से कहा गया था कि रूटीन उड़ान के दौरान यह घटना हुई थी. जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की मौत हो गई थी। इस हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण सामने नहीं आया है।

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ साल में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 से लेकर अब तक अरुणाचल प्रदेश में हुए करीब 6 हेलिकॉप्टर हादसों में 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

(खबर अपडेट हो रही है)

Posted By: Shailendra Kumar

 

Source link

Show More
Back to top button