देश - विदेशस्लाइडर

Artemis 1 Launch : Nasa का सबसे बड़ा अंतरिक्ष मिशन कल होगा लॉन्‍च, क्‍या इंसान जा पाएगा चांद पर, यहां देखें Live

Artemis 1 Launch Live : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का आर्टिमिस मिशन (NASA Artemis 1 mission) आखिरकार लॉन्‍च होने को तैयार है। लगभग एक साल की देरी के बाद कल यानी 16 नवंबर को मून मिशन (Nasa Moon mission) के लॉन्‍च होने की उम्‍मीद की जा रही है। अमेरिका में फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से यह लॉन्‍च किया जाएगा। चंद्रमा पर सबसे पहले इंसान को पहुंचाने वाला अमेरिका और उसकी स्‍पेस एजेंसी मून मिशन लॉन्‍च करने में जुटी है, लेकिन रॉकेट में तकनीकी गड़बड़ी और फ‍िर एक के बाद एक आए तूफानों ने इस मिशन में देरी की है।        

जानकारी के अनुसार, कल नासा के पास इस मिशन को भेजने के लिए 2 घंटों की लॉन्‍च विंडो होगी। सबकुछ योजना के अनुसार होता है, तो आर्टेमिस 1 मिशन कल यानी 16 नवंबर को भारतीय समय के अनुसार, सुबह 11:34 बजे लॉन्‍च होगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप इस लॉन्‍च को ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं। 

आर्टिमिस 1 मिशन के तहत एसएलएस रॉकेट (SLS Rocket) के ऊपर ओरियन स्‍पेसक्राफ्ट (Orion spacecraft) को लॉन्‍च किया जाएगा। इस मिशन का मकसद भविष्‍य में लॉन्‍च होने वाले आर्टिमिस मिशनों के लिए जमीन तैयार करना है। नासा चाहती है कि वह एक बार फ‍िर से इंसानों को चंद्रमा पर पहुंचाए। एजेंसी वहां अबएक स्‍थायी बेस बनाना चाहती है, ताकि लंबे समय तक अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर स्‍टे कराया जा सके। 

आर्टिमिस 1 मिशन अबतक दो बार रद्द हो चुका है। पहली कोशिश के दौरान स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट के RS-25 इंजन में खराबी के कारण मिशन को स्थगित किया गया, जबकि दूसरी बार में रॉकेट और लिक्विड हाइड्रोजन ईंधन फीड लाइन के बीच ‘क्विक डिस्कनेक्ट’ इंटरफेस में हाइड्रोजन रिसाव के कारण मिशन को टालना पड़ा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी एक बार फ‍िर इस मिशन को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। देखना होगा कि यह लॉन्‍च सफल होता है या फ‍िर किन्‍हीं कारणों से टाल दिया जाता है। 

आखिरी बार इस लॉन्‍च को सफल होते हुए देखने के लिए हॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी भी पहुंचने वाले थे, लेकिन लॉन्‍च नहीं हो पाया। पहली लॉन्चिंग के दौरान तो नासा ने लाइव स्‍ट्रीमिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन रॉकेट में आई गड़बड़ी के कारण लॉन्‍च को टालना पड़ा। 
 

Source link

Show More
Back to top button