
डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी में एक युवती की खून से लथपथ नग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. लाश देखकर हत्या ही समझा जा रहा है. मामला कोतवाली थाना इलाके के सिद्ध टेकरी के पास का है.
जानकारी के मुताबिक युवती की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है. कोतवाली पुलिस, एसडीओपी, एसपी घटना स्थल पर पहुंचे हुए है. युवती की लाश लहूलुहान मिली है. शरीर पर कपड़े नहीं थे, नग्न हालत में मिली है. रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
युवत के शरीर में अनेक जगह चोट के निशान मिले हैं. युवती के चेहरे को पत्थर से कुचला गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. डॉग स्क्वाड की मदद से पुलिस मामले को जांच कर रही है.
एसपी संजय सिंह ने बताया कि युवती जिले के आस पास की हो सकती है. साथ ही आस पास युवती की पहचान के लिए पुलिस की तरफ़ से सूचना पहुंचा दी गई है. पहचान की जा रही है. घटना स्थल से लगे आसपास से कुछ साक्ष्य मिले है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001