Murder of grandfather and granddaughter in Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डबल मर्डर की खबर से हड़कंप मच गया. बदमाशों ने घर में घुसकर दादी और पोती की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में हुई.
दोनों की लहूलुहान लाशें बरामद
Murder of grandfather and granddaughter in Durg: दुर्ग के रसमड़ा के पास स्थित ग्राम गनियारी में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात दादी और पोती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक राजपति साहू 62 वर्ष और पोती राधिका साहू 17 वर्ष बतायी जा रही है. दोनों की लहूलुहान लाशें उनके घर पर मिलीं.
घर में सोते वक्त हत्या
Murder of grandfather and granddaughter in Durg: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्राम गनियारी निवासी राजपति साहू अपनी पोती राधिका साहू के साथ गांव स्थित अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी.
धारदार हथियार से हत्या
Murder of grandfather and granddaughter in Durg: पुलिस के मुताबिक, राधिका का शव घर के अंदर कमरे में और राजपति साहू का शव बाहर बरामदे में मिला. दोनों के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं.
Murder of grandfather and granddaughter in Durg: प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक राजपति साहू के चार बेटे हैं. तीन बेटे गांव में अलग-अलग रहते हैं. गांव में राजपति साहू के चार घर हैं, एक घर में राजपति साहू अपनी पोती के साथ सोने आये थे.
क्या है दोहरे हत्याकांड की वजह ?
Murder of grandfather and granddaughter in Durg: क्या है दोहरे हत्याकांड की वजह, कौन है अज्ञात आरोपी? पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद परिवार दहशत में है, गांव वाले भी सदमे में हैं, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS