छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 1000 के लिए दोस्त का कत्ल: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मार डाला, जानिए कहां फेंकी लाश ?

Murder Of A Friend For One Thousand Rupees Deadbody Recovered From Park In Surguja: सरगुजा जिले में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक ने अपने दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना से पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। हत्या के बाद आरोपी मृतक की जेब से एक हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव मिलने के कुछ घंटे बाद ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है।

Murder Of A Friend For One Thousand Rupees Deadbody Recovered From Park In Surguja: जानकारी के अनुसार, युवक का शव सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 130 अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर लखनपुर के तालाब के पास बनी पुष्पवाटिका में पड़ा मिला। युवक की पहचान राजपुरी निवासी रामनारायण गोंड (32) के रूप में हुई है।

Murder Of A Friend For One Thousand Rupees Deadbody Recovered From Park In Surguja: लखनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। युवक के गले और चेहरे पर निशान होने से गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई गई और जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई। पूछताछ में संदिग्ध ने कबूला जुर्म

Murder Of A Friend For One Thousand Rupees Deadbody Recovered From Park In Surguja: मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि लखनपुर पुलिस ने जब पूछताछ की तो मृतक के भाई शिवनारायण सिंह ने बताया कि वह शाम को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा।

Murder Of A Friend For One Thousand Rupees Deadbody Recovered From Park In Surguja: आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम को उसे गांव के ही सुशील दास के साथ देखा गया था। पुलिस ने सुशील दास (38) को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

Murder Of A Friend For One Thousand Rupees Deadbody Recovered From Park In Surguja: आरोपी सुशील दास ने बताया कि 3 जून की शाम को रामनारायण गोंड उसे भट्टी रोड लखनपुर में मिला। दोनों ने पुष्पवाटिका पहुंचकर साथ में शराब पी। रामनारायण गोंड के पास एक हजार रुपए नकद थे। आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हो गया।

डंडे से गला घोंटकर की हत्या

आरोपी सुशील दास ने बताया कि उसने पुष्पवाटिका से एक पौधे की डंडी तोड़ी और उससे रामनारायण गोंड का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह उसकी जेब से एक हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Murder Of A Friend For One Thousand Rupees Deadbody Recovered From Park In Surguja: कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर मनोज प्रजापति, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, एसआई एलआर चौहान, एएसआई विवेक पांडे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, रवि सिंह व आरक्षकों की टीम शामिल रही।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button