
Murder for 1500, then burnt the body in the forest: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 2 भाइयों ने एक युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांधे, फिर डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने की साजिश रची गई। शव को जंगल में ले जाकर उपले और लकड़ी से जला दिया। मामला कोटा थाने के बेलगहना चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मिलाप सिंह भैना (26) है, जो ग्राम जोबापारा सेमरी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि 1500 रुपए में साइकिल बेचने से नाराज आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी।
अब जानिए हत्या का खुलासा कैसे हुआ?
दरअसल, मिलाप सिंह भैना 22 फरवरी से लापता था। उसकी मां बालकुंवर भैना लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद 28 फरवरी को वह बेलगहना चौकी पहुंची। उसने चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में युवक की मां बालकुंवर ने पुलिस को बताया कि आखिरी बार मिलाप को गांव का ही सतबीर यादव घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था, जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।
दोनों भाइयों ने गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह किया
इसके बाद चौकी प्रभारी एसआई भावेश शेंडे ने एसपी रजनेश सिंह व एएसपी अर्चना झा को इसकी जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर कोटा थाना प्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस सुमित कुमार टीम के साथ सेमरी गांव पहुंचे।
उन्होंने सतबीर यादव (30) व उसके भाई देवनाथ यादव (25) को हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में पहले तो दोनों भाइयों ने गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह किया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों भाइयों ने सच बता दिया।
आरोपी सतबीर व देवनाथ यादव ने बताया कि मिलाप सिंह भैना ने 22 फरवरी को सतबीर की साइकिल मांगी थी और 2 घंटे के लिए ले गया, लेकिन साइकिल वापस नहीं की। उसने अपनी साइकिल मांगी और 1500 रुपये में बेच दी, इसलिए उसे पीट-पीटकर मार डाला।
22 फरवरी की रात 10 बजे सतबीर उसे घर से बुलाकर अपने घर ले गया। घर पर देवनाथ के साथ उससे पूछताछ की गई। मिलाप ने बताया कि उसने साइकिल केंदा निवासी केवल केवट उर्फ पप्पू को 1500 रुपये में बेची थी। गुस्साए भाइयों ने उसे रस्सी से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला। शव को अजगर माड़ा के जंगल में जला दिया।
एफएसएल टीम और खोजी कुत्ते विमला को भी गांव सेमरी में घटनास्थल की जांच करने के लिए बुलाया गया। कुत्ते ने मौके पर मिले साक्ष्यों को सूंघकर दोनों आरोपियों की पहचान की। एफएसएल टीम ने अजगर माड़ा के जंगल से राख, चप्पल और तौलिये के टुकड़े बरामद किए।
घटनास्थल पर हड्डियों के अवशेष मिले
अतिरिक्त एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि आरोपी सतबीर यादव और देवनाथ यादव से वारदात में इस्तेमाल डंडा और साइकिल जब्त कर ली गई है। हड्डियों के अवशेष मिले हैं, जिन्हें फोरेंसिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में जब्त कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS