MP News: नगर पालिका अध्यक्ष की गंदगी फैलाने वालों को चेतावनी, बोले- कूड़ा फेंकने वालों का बनाओ वीडियो
गंदगी फैलाने वालों पर नगर पालिका सख्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीहोर शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए पहल की है। इस पहल में लोगों को भी साथ देने के लिए कहा गया है ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके। इस अभियान के तहत पिछले दिनों से कार्रवाई भी हो रही है। आपको अब अपने स्मार्ट फोन से शहर में गंदगी फैलाने वालों का वीडियो बनाना होगा। वीडियो बनाकर इसे नगरपालिका के प्रभारी को भेजना होगा। इसके बाद नगर पालिका की ओर से तत्काल कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वीडियो भेजने वाले का नाम पालिका की ओर से गुप्त रखा जाएगा, इसके अलावा उसको इनाम देने की घोषणा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा की गई है।
इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल ने बताया कि शहरवासियों से लगातार आ रही शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके बाद पालिका ने यह कदम उठाया है। वहीं, वॉर्डों में कूड़ा हटने के बाद कोई गंदगी फेंकता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका ने शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए पहल की है। इस पहल में लोगों को भी साथ देने के लिए कहा गया है ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके। शहर के लोगों से खुले में गंदगी फेंकने वालों की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर सीहोर नपा की ओर से वॉर्डों में जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खुले में गंदगी फैलाने वाले बहुत से लोग हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए नगर पालिका ने अभियान दल का गठन किया है।
नगरपालिका ने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए सख्त कदम उठाया है। सड़क और गली में गंदगी फेंकने वाले लोगों पर नगर पालिका अब जुर्माना लगाएगी। जुर्माने के बाद भी अगर कोई व्यक्ति गंदगी फैलाने से बाज नहीं आता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए सिफारिश की जाएगी। बीते दिनों शहर के मछली बाजार में भी करीब 20 दुकानदारों पर कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा दुकानदारों को नोटिस जारी कर हर दुकान के बाहर अपने स्तर पर कूड़ादान डस्टबिन रखने के भी निर्देश दिए हैं। शहर में कुछ दुकानदार सुबह और रात को अपनी दुकानों की साफ सफाई कर कूड़े को लिफाफे में डालकर सड़क पर फेंक देेते हैं। वह कूड़ा वाहनों के आवागमन से इधर उधर फैलता रहता है। उसी गंदगी में आवारा पशु मुंह मारते रहते हैं। बिखरी गंदगी को इकट्ठा करने में नगर पालिका कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। उधर, होटल, सब्जी की दुकान, मनियारी कनफेक्शनरी की दुकान पर भी लोग पॉलीथिन अन्य गंदगी को सड़क पर फेंक देते हैं।