छत्तीसगढ़

नगर निगम चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी ने दूसरे वार्ड से लोगों को बुलाकर जुटाई भीड़! महिलाओं को वार्ड का नाम भी नहीं था मालूम

रोहित,भिलाई। छत्तीसगढ़ में 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहे हैं. जिसमें भिलाई नगर निगम चुनाव अहम माना जा रहा है. जहां वार्ड क्रमांक 44 के भाजपा प्रत्याशी दया सिंह की सभा में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली. लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिस वार्ड में प्रचार करने महिलाएं भाजपा का झंडा उठा रखी है, उन्हें यह मालूम नहीं था कि वो किस वार्ड में प्रचार प्रसार कर रहीं हैं. जिससे यह साफ हो गया कि ये भीड़ सिर्फ दिखाने के लिए थी.

दरअसल भाजपा के पक्ष में वार्ड 44 में प्रचार प्रसार करने आईं महिलाओं से जब पूछा गया, तो उन्हें वार्ड क्रमांक ही नहीं पता था. ऐसे में सवाल उठता है कि तो क्या वार्ड के प्रत्याशी जिनको पैराशूट प्रत्याशी कहा जा रहा है, उसी की तरह ये महिलाओं को दूसरे वार्ड से लाकर चुनावी प्रचार कराया जा रहा है.

भाजपा वार्ड में भीड़ जुटाकर यह बताने का काम कर रही है कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. हालांकि 20 जनवरी को जनता यह साफ कर देगी कि बाहरी भीड़ के समर्थन से चुनाव नहीं जीता जा सकता. बाहरी लोगों को लाकर शक्ति प्रदर्शन किया जा सकता है, लेकिन चुनाव जीतने के लिए स्थानीय जनता का समर्थन जरूरी है.

Show More
Back to top button