धोनी ने खरीदी 708KM माइलेज वाली ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, IPL के इन साथियों को राइड करवाते हुए आए नजर
आपको बता दें कि साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia भारत में Kia EV6 की 200 यूनिट्स ही उपलब्ध करवाईं हैं जो कि सीबीयू यानी कि कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के तहत देश में आई हैं। फिलहाल ईवी6 भारत में पूरी तरह बिक चुकी है, लेकिन कंपनी का कहना है कि वह अतिरिक्त यूनिट्स को भारत में लाने पर काम कर रही है।
Kia भारतीय बाजार में Kia EV6 को दो वेरिएंट में पेश करती है। महज 5.2 सेकेंड्स में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ने वाली यह ईवी फुल चार्ज में 708KM की रेंज प्रदान कर सकती है।
Kia EV6 GT-Line
पावर और कीमत के लिए Kia EV6 GT-Line में 77.4kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह डीसी फास्ट चार्जर की बदौलत सिर्फ 18 मिनटों में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसमें पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनॉज मोटर दी गई है जो कि 229 PS की पावर और 350 NM का टॉर्क जनरेट करती है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को सपोर्ट करने वाली यह ईवी की रेंज प्रदान करती है। कीमत की बात की जाए तो Kia EV6 GT-Line की एक्स शोरूम कीमत 59,95,000 रुपये है।
Kia EV6 GT-Line AWD
पावर और कीमत की बात करें तो Kia EV6 GT-Line AWD में 77.4kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह डीसी फास्ट चार्जर की बदौलत सिर्फ 18 मिनटों में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसमें पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनॉज मोटर दी गई है जो कि 325 PS की पावर और 605 NM का टॉर्क जनरेट करती है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को सपोर्ट करने वाली यह ईवी की रेंज प्रदान करती है। कीमत की बात की जाए तो Kia EV6 GT-Line AWD की एक्स शोरूम कीमत 64,95,000 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।