स्लाइडर

MPPSC: आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर की परीक्षा में प्रश्न-पत्र पर व्हाइटनर लगा मिला, गड़बड़ी की आशंका

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की रविवार को आयोजित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा विवादों में घिर गई। परीक्षा के प्रश्न पत्र पर कुछ जगह व्हाइटनर लगा मिला है। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने एमपी पीएससी को शिकायत की है। उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। इस मामले की सोमवार को शासन और पीएससी को उम्मीदवारों ने शिकायत की। 

एमपीपीएससी ने 692 पदों के लिए परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में ऑफलाइन आयोजित की थी। इस परीक्षा में 4 हजार से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने शिकायत में बताया है कि प्रश्न पत्र के चार सेट थे। इनमें एक सेट में पहले से व्हाइटनर लगा था। उन्होंने प्रश्न पत्र लिक होने की आशंका व्यक्त की गई है। 

भोपाल में महात्मा गांधी स्कूल और एमएलबी को सेंटर बनाया गया था। शिकायत में कई सेंटर पर सीसीटीवी नहीं लगे होने की भी शिकायत की गई है। इस मामले की शिकायत के बाद अब उम्मीदवार प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका के चलते एफआईआर करने की भी तैयारी कर रहे है। बता दें प्रदेश में 2015 के बाद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा आयोजित हुई थी। 
 

विस्तार

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की रविवार को आयोजित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा विवादों में घिर गई। परीक्षा के प्रश्न पत्र पर कुछ जगह व्हाइटनर लगा मिला है। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने एमपी पीएससी को शिकायत की है। उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। इस मामले की सोमवार को शासन और पीएससी को उम्मीदवारों ने शिकायत की। 

एमपीपीएससी ने 692 पदों के लिए परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में ऑफलाइन आयोजित की थी। इस परीक्षा में 4 हजार से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने शिकायत में बताया है कि प्रश्न पत्र के चार सेट थे। इनमें एक सेट में पहले से व्हाइटनर लगा था। उन्होंने प्रश्न पत्र लिक होने की आशंका व्यक्त की गई है। 

भोपाल में महात्मा गांधी स्कूल और एमएलबी को सेंटर बनाया गया था। शिकायत में कई सेंटर पर सीसीटीवी नहीं लगे होने की भी शिकायत की गई है। इस मामले की शिकायत के बाद अब उम्मीदवार प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका के चलते एफआईआर करने की भी तैयारी कर रहे है। बता दें प्रदेश में 2015 के बाद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा आयोजित हुई थी। 

 

Source link

Show More
Back to top button