जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती की मिली लाश: लड़की का सिर और धड़ अलग, दोनों एक गांव, एक समुदाय के थे

MP Umaria – Bodies young man and woman found on railway track: एमपी के उमरिया जिले में मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती के शव मिले। युवती का सिर और धड़ अलग-अलग थे। सुबह करीब 4 बजे रेलवे कर्मचारियों ने अप ट्रैक पर दोनों के शव देखे। उन्होंने तुरंत अमरपुर पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की।

घटना इंदवार के अमरपुर चौकी अंतर्गत महरोई स्टेशन के पास हुई। युवक-युवती की पहचान करिश्मा कोल (18) पुत्री हल्के कोल और भरत कोल (21) पुत्र अशोक कोल निवासी खेरवा गाँव के रूप में हुई है।

दोनों एक गांव, एक समुदाय के थे

चौकी प्रभारी शिवनाथ प्रजापति ने बताया कि दोनों दो दिनों से स्टेशन के पास घूम रहे थे। शुरुआती जाँच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। दोनों एक ही गाँव और एक ही समुदाय के थे।

युवक-युवती दोनों के शवों को परिजनों की मौजूदगी में रेलवे ट्रैक से उठाकर अमरपुर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

दोनों खेती और मजदूरी करते थे

युवक और युवती के परिवार किसान हैं। वे खेती के साथ-साथ मजदूरी भी करते हैं। युवक अपने घर के लिए खेती और मजदूरी करता था। युवती भी अपने परिवार के साथ खेती के काम में जाती थी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button