फर्जी पहचान से युवती को फंसाया, धर्म बदलने का बनाया दबाव: नफीस को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीटा, मोबाइल में अश्लील वीडियो मिले

MP Ujjain Friendship with a Hindu girl by hiding identity: एमपी के उज्जैन में हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार दोपहर की है। नफीस खान ने सोशल मीडिया पर कनु पटेल बनकर युवती से दोस्ती की और उससे बातचीत करने लगा। कुछ समय बाद युवती को पता चला कि वह जिससे प्यार करती है, वह मुस्लिम है।
इसके बाद उसने उससे बातचीत बंद कर दी। फिर युवक ने युवती के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसे पार्क में मिलने बुलाया। यहां उसने कहा कि उसे उससे शादी करनी होगी और धर्म भी बदलना होगा। युवती ने मना किया तो उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई।
कुछ देर बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। बाद में थाने पहुंची युवती ने एफआईआर भी दर्ज कराई। आरोपी नफीस के मोबाइल में कई अश्लील वीडियो भी मिले हैं।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, पार्क में मिलने बुलाया
लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि यादव कॉलोनी में रहने वाले नफीस खान ने दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर कनु पटेल के नाम से आईडी बनाई और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। नफीस ने मोबाइल नंबर मांगा था। नंबर देने के बाद वह बात करने लगा। कहता था कि वह मुझसे प्यार करता है और मुझसे शादी करेगा।
नफीस मुझे बार-बार किसी बहाने से फोन करने की कोशिश करता रहा। इस दौरान उसके घर आने वाले लोगों को पता चल गया कि कनु पटेल असल में नफीस है। जब मैंने बात करना बंद कर दिया तो उसने मेरे घरवालों को जान से मारने की धमकी दी और मंगलवार को पार्क में मिलने बुलाया।
धमकाते हुए उसने कहा-तुम्हें मुझसे शादी करनी पड़ेगी
लड़की ने पुलिस को बताया कि नफीस ने पार्क में मुझे धमकाते हुए कहा कि तुम्हें मुझसे शादी करनी पड़ेगी और इसके लिए तुम्हें अपना धर्म बदलना पड़ेगा। मैंने धर्म बदलने से साफ इनकार कर दिया। इस दौरान नफीस ने मेरे साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
कान्हा बताकर गुमराह करने की कोशिश करता रहा
सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। नफीस खुद को कनु पटेल और कान्हा बताकर उन्हें गुमराह करने की कोशिश करता रहा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नफीस के मोबाइल में कई अश्लील वीडियो भी मिले हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि ये पीड़िता के नहीं हैं।
कार्यकर्ताओं और लोगों ने उसे पकड़कर जीवाजीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS