बीजेपी विधायक के भाई ने बेटे की गोली मारकर की हत्या: एक गोली सिर और दूसरी छाती पर मारी, जानिए क्या है वजह
MP Ujjain BJP MLA’s brother shot his son dead: मध्यप्रदेश के उज्जैन में भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने 12 बोर की बंदूक से बेटे को दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे माकड़ौन में हुई।
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि, माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का अपने बेटे अरविंद मालवीय (30) से जमीन और किराना दुकान के पैसों को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर मंगल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद पर तीन गोलियां चला दीं।
पहली गोली लगने के बाद वह छत की ओर भागा तो पिता भी उसके पीछे दौड़े। इसके बाद सीढ़ियों पर बेटे पर दो और गोलियां चलाईं। एक गोली सिर और दूसरी सीने पर लगने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।
विधायक सतीश मालवीय का बड़ा भाई है मंगल
आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय का बड़ा बेटा और घट्टिया से वर्तमान भाजपा विधायक सतीश मालवीय का बड़ा भाई है। फिलहाल पुलिस मंगल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
माकड़ौन में करीब सात बीघा जमीन को लेकर विवाद
पुलिस के मुताबिक आरोपी मंगल मालवीय के दो बेटे और दो बेटियां हैं। परिवार के पास माकड़ौन में करीब सात बीघा जमीन है। अरविंद बड़ा बेटा था। छोटे बेटे का नाम रविंद्र है। अरविंद शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। यह भी पता चला है कि देवास के सुनवानी गांव में पैतृक जमीन को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद था।
पत्नी के हिस्से की जमीन से मिले थे 10 लाख रुपए
जांच में पता चला है कि मंगल मालवीय घर जमाई बनकर रह रहा था। बाद में उसने अपना मकान बना लिया। कुछ दिन पहले मंगल के साले ने जमीन बेच दी थी। उसने जमीन बेचने पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि जमीन पर उसकी पत्नी का हक है।
बाद में साले और मंगल के बीच समझौता हो गया और साले ने मंगल को करीब 10 लाख रुपए दे दिए। बेटा अरविंद इस जमीन से मिलने वाली रकम में अपना हिस्सा मांग रहा था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS