पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते VIDEO वायरल: एसपी ने 6 पुलिस वालों को किया सस्पेंड, किसी का नाम आया, तो उस पर भी गिरेगी गाज
MP Tikamgarh Video of policemen gambling goes viral suspended: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों का जुआ खेलते हुए एक वीडियो सामने आया है। इसके बाद एसपी रोहित काशवानी ने हेड कांस्टेबल समेत 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही वीडियो की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद कुछ और कांस्टेबलों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कोतवाली, देहात, डिगौरा और पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी एक साथ बैठकर जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही 1 हेड कांस्टेबल और 5 कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वीडियो पिछली दिवाली के समय का
कांस्टेबलों के जुआ खेलने का यह वीडियो पिछली दिवाली के आसपास का बताया जा रहा है। एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। ताकि पता चल सके कि यह कितने दिन पुराना है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि जुआ खेलने के दौरान मौके पर और कौन-कौन मौजूद था।
कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है
एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में करीब 12 लोग दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद बाकी लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। जांच के आधार पर बाकी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS