MP में 2 बसों में आग में जिंदा जला शख्स: स्टैंड पर बस में ड्राइवर-कंडक्टर के साथ सो रहा था, बाहर नहीं निकल पाया

MP Singrauli Bus Stand Fire Tragedy Video Update: मध्य प्रदेश के सिंगरौली बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में आग लग गई। एक बस में सो रहा क्लीनर जिंदा जल गया। हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे हुआ।
MP Singrauli Bus Stand Fire Tragedy Video Update: यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दोनों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ड्राइवर-कंडक्टर बाहर निकले, क्लीनर फंसा
पुलिस के मुताबिक सिंगरौली अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर विजय ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 33 ई 0813 और सिद्दीकी बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 17 पी 1277 पास-पास खड़ी थीं। विजय ट्रैवल्स की बस में अचानक आग लग गई, जिसने सिद्दीकी बस को भी अपनी चपेट में ले लिया।
MP Singrauli Bus Stand Fire Tragedy Video Update: हादसे के वक्त विजय ट्रैवल्स की बस में ड्राइवर जाहिद खान, कंडक्टर काशी पटेल और क्लीनर हरीश पनिका सो रहे थे। कंडक्टर काशी बस की अगली सीट पर, ड्राइवर जाहिद पिछली सीट पर और क्लीनर हरीश बीच वाली सीट पर सो रहा था।
MP Singrauli Bus Stand Fire
रात करीब 12 बजे काशी की नींद खुली तो उसने बस में आग लगी देखी। वह घबराकर उठा और बाहर निकलने के लिए आवाज लगाई। काशी आगे के गेट से जबकि जाहिद पीछे के गेट से बाहर आ गया लेकिन हरीश बाहर नहीं निकल सका।
MP Singrauli Bus Stand Fire Tragedy Video Update: आग इतनी तेजी से फैली कि उसे भागने का समय ही नहीं मिला। वह जिंदा जल गया। शराब पार्टी के बाद तीनों बस में ही सो गए विजय ट्रैवल्स की जिस बस से हादसा हुआ वह छत्तीसगढ़ के बैढ़न से अंबिकापुर जाती थी।
MP Singrauli Bus Stand Fire
MP Singrauli Bus Stand Fire Tragedy Video Update: यह रात करीब 9 बजे अंबिकापुर से बैढ़न आई थी। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना से पहले जाहिद, काशी और हरीश ने साथ में शराब पी थी।
MP Singrauli Bus Stand Fire Tragedy Video Update: हरीश ने बस को धोया फिर रात करीब 11 बजे तीनों ने खाना खाया और सो गए। हरीश पनिका (24) छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के वाड्रफ नगर का रहने वाला था। उनका विवाह वर्ष 2023 में होगा। उनकी कोई संतान नहीं है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS