ट्रेंडिंगस्लाइडर

‘टायलट एक प्रेमकथा’: घर में शौचालय नहीं होने पर तलाक की आई नौबत, अब पति-पत्नी के बीच ऐसे हुआ राजीनामा

‘Toilet Ek Prem Katha’ in MP’s Shivpuri: अभिनेता अक्षय कुमार की साल 2017 में फिल्म आई थी टॉयलेट- एक प्रेम कथा, जिसमें घर में टॉयलेट न होने के कारण पति-पत्नी के बीच तलाक की स्थिति बन जाती है. लंबी जद्दोजहद के बाद घर में शौचालय बना है. कुछ ऐसा ही हुआ शिवपुरी जिले के दिनारा में एक शादीशुदा महिला के साथ. दिनारा निवासी 24 वर्षीय युवती तीन माह से अपने मायके में रह रही है. उसकी शादी झाँसी निवासी बद्री से हुई थी और उसका डेढ़ साल का बच्चा भी है.

यहीं से विवाद शुरू हुआ

इन दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण वर्तमान आवासीय मकान में शौचालय का न होना था. इससे पहले वह अपने पुश्तैनी घर में रहते थे, जहां शौचालय था. जब दूसरे घर में शिफ्ट हुए तो वहां शौचालय नहीं था. इस वजह से दोनों के बीच तलाक की स्थिति बन गई. इसके बाद मामला परामर्श केंद्र में आया और जब परामर्शदाताओं ने समझाया तो विवाहिता इस शर्त पर जाने को राजी हुई कि तीन माह के भीतर पति घर में शौचालय बनवाएगा.

MP में कागजों में हो गया प्रसव! प्रसूति सहायता योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, CMHO ने भी माना, लेकिन एक्शन से कतरा रहे साहब

कई मामलों में मोबाइल रिश्ते में दूरियों की वजह बन गया

इसी तरह एक अन्य मामले में शिवपुरी निवासी एक सरकारी शिक्षक की शादी जबलपुर निवासी युवती से हुई थी. दोनों की आंखों की रोशनी बहुत कम है और लड़की फिलहाल लखनऊ के एक हॉस्टल में रहकर ब्रेल लिपि के जरिए पढ़ाई के साथ-साथ तैयारी भी कर रही है. इन दोनों के बीच विवाद की वजह मोबाइल पर बात करने को लेकर पैदा हुआ शक भी था. काउंसलर की सलाह के बाद पति-पत्नी के बीच गिले-शिकवे दूर हो गए और वे साथ रहने को तैयार हो गए. पति अपनी पत्नी की पढ़ाई का पूरा खर्च भी उठाएगा और उसका पूरा ख्याल रखेगा.

भारत-पाक की प्रेम कहानी में बागेश्वर धाम की एंट्री! सीमा हैदर ने कहा- धीरेंद्र शास्त्री की मुस्कान बहुत पसंद है, दरबार जाकर करना चाहती है ऐसा काम

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button