रिश्वतखोर बाबू कैमरे में कैद: तहसील कार्यालय में है पदस्थ, फरियादी ने VIDEO बनाकर किया वायरल
MP Sheopur Tehsil office Babu bribe: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के बड़ौदा तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू दीपक त्यागी का सीमांकन की नकल दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। हितग्राही ने अपने फोन से वीडियो बनाकर बाबू पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। वहीं कर्मचारी ने कहा है कि शिकायतकर्ता उसका परिचित है और उसने रसीद के लिए पैसे लिए हैं।
शिकायतकर्ता अशोक पंडित ने बताया कि उसने अपनी जमीन के सीमांकन की नकल दिलाने के लिए कुछ दिन पहले तक कराहल तहसील में पदस्थ बाबू दीपक त्यागी के कार्यालय के कई चक्कर लगाए, लेकिन काम नहीं हुआ। इसके बाद वह रिश्वत देने को तैयार हो गया।
MP में शातिर चोरों की कहानी: बिजली सामान चोरी वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 16 लाख का माल जब्त
इस दौरान बाबू दीपक त्यागी का कराहल से बड़ौदा तबादला हो गया। शिकायतकर्ता अशोक पंडित ने आरोप लगाया कि इसके बाद बाबू दीपक त्यागी ने उसे श्योपुर स्थित अपने घर बुलाया और घर के गेट पर एक हजार रुपये की रिश्वत ली। इसका उसने वीडियो भी बना लिया।
वीडियो पिछले सोमवार का है, जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी जमीन की नकल मिलने के बाद मंगलवार को वायरल कर दिया। वीडियो में पैसों के लेनदेन की भी चर्चा हो रही है। शिकायतकर्ता अशोक ने बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जबकि बाबू ने कहा है कि लिए गए पैसे रसीद के थे।
बाबू ने कहा- मैंने रिश्वत नहीं ली
मामले में आरोपी बाबू दीपक त्यागी ने कहा कि अशोक पंडित मेरे मिलने वाले व्यक्ति हैं। इसलिए मैंने उनसे रसीद के पैसे अपने घर पर लिए, मैंने कोई रिश्वत नहीं ली है।
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
बड़ौदा तहसीलदार मनीषा मिश्रा ने कहा कि ऐसा कोई वीडियो मेरे संज्ञान में नहीं आया है। बाबू दीपक त्यागी का कुछ दिन पहले ही कराहल से बड़ौदा तबादला हुआ है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS