नेशनल हाईवे पर 3 ट्रकों की भिड़ंत, 2 की मौत: गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
MP Shajapur National Highway 3 trucks collide 2 people dead: एमपी के शाजापुर जिले में तीन ट्रकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे आगरा-मुंबई हाईवे पर हुआ। एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि एक ट्रक में कबाड़ भरा था और दो मिनी ट्रक में सब्जियां थीं। करेड़ी नाका के पास तीनों आपस में टकरा गए। हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।
ट्रैफिक और लालघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रकों को सड़क से हटवाया। इसके बाद ट्रैफिक सुचारू हो सका। दोनों मिनी ट्रक राजस्थान और एक उत्तर प्रदेश का है। सड़क पर गाय बैठी थी, चालक ने वाहन को दूसरी तरफ ले गया।
घायल चालक हरिओम ने बताया कि वह मिनी ट्रक में सब्जी लेकर चांदबड़ से गोरखपुर जा रहा था। इसी दौरान शाजापुर बायपास पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक चालक ने अचानक वाहन को दूसरी तरफ ले गया, जिससे तीनों वाहन आपस में टकरा गए। तीनों वाहनों में दो-दो लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दो गंभीर घायलों को देवास रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक यूपी के फतेहाबाद के रहने वाले थे। इनकी पहचान जयपाल बघेल (45) और अजीत यादव (32) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल चंद्रकांत (32) और हरिओम (27) कछुआ जिला आगरा के रहने वाले हैं। रशीद (32) और देवेंद्र प्रसाद शर्मा ग्राम (42) का शाजापुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS