जुर्मस्लाइडर

MP NEWS: इस जिले में दलित महिला सरपंच को दंबगों ने लाठियों से पीटा, बीच-बचाव करने आए परिजनों से भी की मारपीट

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में दलित महिला सरपंच और उसके परिजन के साथ मारपीट की गई है. नवनिर्वाचित सरपंच महिला ललिता बौद्ध को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा है. घटना नादन देहात थाना क्षेत्र जरियारी गांव का है. अब कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर कार्रवाई करने की मांग कर रही है. बड़ी संख्या में लोग धऱने पर बैठ गए हैं.

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ग्रामसभा में प्रस्ताव डलवाए जा रहे थे, उसी वक्त कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सरपंच ललिता बौद्ध के साथ मारपीट शुरू कर दी. यह सब देख बीच बचाव के लिए सरपंच के परिजन पहुंचे, तो उनको भी पीटा गया.

महिला सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ चंद्रप्रकाश पटेल, बृजभान पटेल, चंद्रशेखर पटेल और बृजकिशोर लोनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 353, 332, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मगर मामले में 7 साल से कम की सजा का प्रावधान होने के चलते सभी को मुचलके पर छोड़ दिया गया.

अब यह मामला टूल पकड़ता जा रहा है. जिससे दलित वर्ग ने आक्रोशित होकर सिविल लाइन स्थित चौपाटी के पास धरना दे दिया है. अरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

कांग्रेस नेताओं ने भी इस मुद्दे को आड़े हांथों ले लिया है. दलित महिला सरपंच के साथ रेगाँव विधानसभा की कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा भी दलित महिला सरपंच के साथ धरने पर है और कार्रवाई की मांग कर रही है.

Show More
Back to top button