जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में नहाते समय 3 बच्चे डूबे: गहरे पानी में चले गए थे, ग्रामीणों ने तीनों के शव निकाले

MP Satna Amua Dam three children drowned: एमपी के सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र में शनिवार को अमुआ डैम में नहाने गए तीन आदिवासी बच्चे गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और आधे घंटे के भीतर तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए।

बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही मझगवां तहसीलदार सोमेश द्विवेदी और धारकुंडी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

तहसीलदार ने मौके पर ही रेडक्रॉस के माध्यम से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि दी। तीनों बच्चे एक ही गांव के थे बच्चों की पहचान अभिजीत पुत्र अजीत कोल (6), अभि पुत्र कल्लू कोल (5) और कृष्णा पुत्र नंदू कोल (5) के रूप में हुई है। तीनों बच्चे पास के गांव कंडैला के रहने वाले थे। पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

डैम में नहाने गए थे 4 बच्चे

टीआई शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डैम में नहाने 4 बच्चे गए थे। सभी एक ही उम्र के थे। इनमें से एक डैम के तटबंध पर बैठ गया और बाकी तीन नहाने के लिए पानी में उतर गए। जब ​​उसके दोस्त डूबने लगे तो तटबंध पर बैठा बच्चा 2 किमी दूर गांव में जाकर बताने लगा।

काफी देर तक डूबे रहने के कारण तीनों की मौत हो गई। आसपास के आदिवासी ग्रामीण रोजाना डैम में मछली पकड़ने और नहाने जाते हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button