Political Leadersजुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

भाजपा नेता ने ASI को लात मारी: जिला पंचायत सदस्य ने की हवाई फायरिंग, मंत्री का करीबी बताया जा रहा आरोपी

MP Sagar – BJP leader Sarvjeet Singh kicked ASI Devendra Srivastava: मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह ने एक ढाबे में घुसकर फायरिंग कर दी। फायरिंग करते हुए उसने एक पुलिसकर्मी को लात भी मारी। उसने वहां तोड़फोड़ भी की। यह घटना 23 जुलाई की है। शनिवार को इसका वीडियो सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सर्वजीत सिंह और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वीडियो में यह दिख रहा है..

वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी सर्वजीत सिंह ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है। उसने सफेद कुर्ता पहना हुआ है। वह हाथ में बंदूक लेकर अपने साथियों के साथ ढाबे पर आता है। वह हवा में फायरिंग करता है। आवाज सुनकर बांदरी थाने में पदस्थ एएसआई देवेंद्र श्रीवास्तव जो वहीं केबिन में बैठकर खाना खा रहे थे, बाहर आते हैं। आरोपी उनके सामने भी फायरिंग करता है। वह एएसआई को लात मारता है। खुरई एसडीओपी सचिन परते का कहना है कि आरोपी ने सिर्फ पुलिसकर्मी का हाथ पकड़ा था और कुछ नहीं किया।

MP में इस मंत्री से भाजपा महामंत्री के नाम पर मांगे 5 लाख: कहा- उपचुनाव में लोगों की व्यवस्था करनी है, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी मंत्री का करीबी बताया जा रहा है

आरोपी सर्वजीत सिंह कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का करीबी बताया जा रहा है। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी के साथ भी उसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

अब पढ़िए क्यों हुआ ये विवाद

इस मामले में शिकायतकर्ता ढाबा संचालक सौरभ (32) पिता बाबूलाल साहू निवासी बांदरी ने बताया कि वह नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर ढाबा चलाता है। मंगलवार रात बांदरी निवासी ऋषभ पाटकर, अरविंद पाटकर, कुलदीप ठाकुर और छोटू लोधी यहां चाय पीने आए थे।

MP में महिलाओं ने पटवारी का सिर फोड़ा: खेत का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर ईंट-लाठियों से हमला, तहसीलदार हटाए गए

यहां सर्वजीत लोधी का ड्राइवर सौरभ सूर्यवंशी अपने एक साथी के साथ पहले से बैठा था। इस दौरान चाय पीने आए चार लोगों में से एक छोटू लोधी ने वहां रखे डस्टबिन में थूक दिया। इस पर सौरभ सूर्यवंशी ने कुलदीप ठाकुर को गाली दी और वहां रखी कांच की बोतल से कुलदीप ठाकुर पर वार कर दिया।

ड्राइवर ने फोन करके भाजपा नेता को बुलाया

ढाबा संचालक ने बताया कि विवाद के बीच सौरभ सूर्यवंशी ने सर्वजीत सिंह को फोन करके वहां बुलाया। जिस पर हार्दिक ठाकुर और संदीप राय सर्वजीत के साथ कार से ढाबे पर आए। सर्वजीत ने डबल बैरल बंदूक से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद अन्य लोग ढाबे में घुस आए और गाली-गलौज व तोड़फोड़ शुरू कर दी।

ढाबा संचालक ने बताया कि आरोपियों ने एलसीडी, फ्रिज, काउंटर का शीशा व अन्य सामान तोड़ दिया। सर्वजीत अंदर आया और केबिन व दीवार पर दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग की। विरोध करने पर आरोपियों ने साले मनीष साहू के साथ मारपीट की।

फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने सर्वजीत लोधी, सौरभ सूर्यवंशी, हार्दिक ठाकुर व संदीप राय के खिलाफ भादंसं की धारा 296, 115(2), 324(5), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button