‘मुझे तुमसे प्यार करने का अफसोस है’: प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को VIDEO कॉल कर लगा फांसी, पढ़िए MP की खौफनाक दस्तां
MP Rewa lover girlfriend VIDEO call hanging: मध्यप्रदेश के रीवा में विवाद के बाद युवक ने प्रेमिका को वीडियो कॉल करने के बाद फांसी लगा ली। प्रेमिका ने जब उसे फांसी लगाते देखा तो वह तुरंत अपनी सहेली के साथ उसके निर्माणाधीन मकान पर पहुंची और रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रेमिका ने खुद ही युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी।
पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले रवि हथगेन (22) ने शनिवार को प्रेमिका से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस पूरे मामले में रवि के भाई लल्लू और विक्की हथगेन ने प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विक्की ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले रवि ने अपनी दर्द भरी कहानी बयां की थी। उसने (रवि) कहा था कि मैंने और मेरी प्रेमिका ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं। मैं उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखता हूं।
वैलेंटाइन डे से लेकर उसके जन्मदिन तक मैंने उसे बड़े-बड़े टेडी बियर और महंगे उपहार भी दिए, लेकिन बदले में उसने मुझे धोखा दिया और गाली-गलौज की। प्रेमिका ने कहा था कि अपनी मां को शादी के लिए मना लो। मैंने अपने घर में ही तलवार खींच ली, लेकिन अपनी मां को शादी के लिए राजी कर लिया। मां के राजी होने के बाद उसने मुझे धोखा दिया और मुझे तंग करना शुरू कर दिया।
आत्महत्या के बाद दोनों का एक ऑडियो सामने आया
आत्महत्या के बाद रवि और उसकी प्रेमिका का एक ऑडियो भी सामने आया। इसमें दोनों एक दूसरे से बदतमीजी से बात कर रहे हैं और एक दूसरे को गाली दे रहे हैं। रवि के भाई विक्की का कहना है कि ऑडियो में सामने आया है कि प्रेमिका ने कहासुनी के दौरान उसे गाली दी। परिवार के मुताबिक प्रेमिका से झगड़े और तनाव के चलते रवि ने यह कदम उठाया।
पिता की गाली-गलौज को रवि बर्दाश्त नहीं कर सका
विक्की ने बताया कि हमारे पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। मां ने विपरीत परिस्थितियों में हमारा पालन-पोषण किया। एक तरफ प्रेमिका थी, जिसे वह अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता था। दूसरी तरफ उसका परिवार था, जिससे वह बेहद जुड़ा हुआ था।
फोन कॉल के दौरान प्रेमिका ने रवि के साथ-साथ उसके पिता और पूरे परिवार को गाली दी। उसने मेरी मां को भी गाली दी। इतने साल साथ रहने के बाद उसने मेरे भाई को भी नपुंसक कह दिया। इससे रवि को गहरा सदमा लगा।
प्रेमिका से चल रही थी शादी की बात
भाई विक्की हथगेन ने बताया कि मेरा भाई रवि दो-तीन साल से रानी तालाब क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था। दोनों के बीच शादी की बात भी चल रही थी। इस दौरान लड़की किसी दूसरे लड़के से बात करने लगी। इसकी जानकारी होते ही मेरे भाई और उस लड़की के बीच जमकर झगड़ा हुआ।
विक्की ने बताया कि आत्महत्या वाले दिन मैं अपनी पत्नी के साथ कटनी में था। इस दौरान मेरे भाई की प्रेमिका ने मुझे फोन किया। उसने वीडियो कॉल पर लाइव होकर कहा कि तुम्हारे भाई ने फांसी लगा ली है। इसके बाद मैं निर्माणाधीन बिल्डिंग में पहुंचा और पड़ोसियों से चाकू लेकर फंदे पर लटके प्रेमी की रस्सी काटी और शव को नीचे उतारा।
रवि ने बताया था कि मैंने और मेरी प्रेमिका ने तय किया था कि हम दोनों शादी करेंगे। उसके कहने पर मैंने अपनी मां को भी मना लिया। जब मां भी शादी के लिए राजी हो गई तो वह किसी और से प्यार करने लगी। वह मुझे जलाने के लिए अक्सर फोटो शेयर करती थी। उसके साथ घूमने जाती थी। मेरा भाई जो उसके लिए दिन-रात काम करता था, आज उस लड़की ने उसके साथ बहुत गलत काम किया।
हर रोज दोनों जाते थे पूर्वा जलप्रपात
रवि के परिजन सुधीर प्रिया ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका और उसकी बहन के साथ हर रोज घूमने जाता था। उनकी पसंदीदा जगह पूर्वा जलप्रपात थी। जिसकी कई तस्वीरें भी सबूत के तौर पर उसके मोबाइल पर मौजूद हैं। सभी जानते हैं कि दोनों सप्ताह में कम से कम एक बार साथ में टूर पर जाते थे।
रवि अपने स्टेटस पर ट्रिप की तस्वीरें भी डालता था। उसके शौक पूरे करने के लिए उसने लाखों रुपए खर्च कर दिए थे। प्राइवेट जॉब करते हुए उसने अपने लिए पैसे नहीं बचाए थे। रवि को नहीं पता था कि उसकी प्रेमिका यह दिन भी देखेगी। प्यार के बदले में वह उसे गालियां देती थी।
प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया
परिजनों का आरोप है कि संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की मौके से फरार हो गई। उसने पहले रवि को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा दिया। इसके बाद वह किसी और से प्यार करने लगी। इससे रवि इतना टूट गया कि उसने आत्महत्या कर ली।
परिजनों की मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। प्रेमिका को पकड़कर पूछताछ की जाए। दोनों की कॉल डिटेल की जांच की जाए। इससे पूरा मामला सामने आ जाएगा। अगर 3 दिन के अंदर ऐसा नहीं हुआ तो हम भी प्रदर्शन करेंगे और सड़क जाम करेंगे। उधर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS