MP पंचायत चुनाव BREAKING: राज्य निर्वाचन आयोग का महात्वपूर्ण निर्देश, चुनाव को लेकर जानिए कल से क्या होगा ?
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी है. पिछली बार पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के चलते निरस्त हो गए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि सरकार और निर्वाचन आयोग दोनों की तरफ से चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं. इसी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं.
मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट पर दावे-आपत्ति कल से शुरू हो जाएंगे. फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही है. नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है. वोटर लिस्ट पर दावे-आपत्ति कल से शुरू हो जाएंगे.
दरअसल, सबको इस बात का इंतजार है कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव कब होंगे. इस मुद्दे पर जब बीजेपी विधायक कृष्णा गौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव का रास्ता जल्द ही साफ होने वाला है.
क्योंकि ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए राज्य ओबीसी आयोग जल्द ही सरकार को ओबीसी मतदाताओं की जानकारी सौपेंगा. ओबीसी आयोग ने प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में ओबीसी वर्ग के मतदाताओं की गिनती का सर्वे पूरा कर लिया है जबकि बाकि के जिलों में भी यह काम तेजी से चल रहा है.