स्लाइडर

MP PANCHAYAT ELECTION: जैतहरी के क्षेत्र क्रमांक 17 से रुकमणी परस्ते दर्ज की ऐतिहासिक जीत, हीरा सिंह श्याम बोले- कार्यकर्ताओं की मेहनत लाई रंग, क्षेत्र का कायाकल्प करेंगी दीदी

अनूपपुर। अनूपपुर के जैतहरी जनपद में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव कल सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न हुआ. इस दौरान जैतहरी जनपद के क्षेत्र क्रमांक 17 में भी वोटिंग हुई. इसके बाद पोलिंग बूथ पर मतगणना हुई और नतीजे भी सामने आए.

अनूपपुर के जैतहरी जनपद पंचायत से जनपद सदस्य पद पर रुक्मिणी सिंह परस्ते ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. रुकमणी सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी अदल सिंह को 360 वोट से हराया. रुकमणी सिंह को 1735 मत मिले, जबकि अदल सिंह को सिर्फ 1375 ही वोट मिले. जीत का अंतर 360 वोटों का था.

बता दें कि रुकमणी सिंह परस्ते अनूपपुर जिले के बीजेपी महामंत्री व युवा लोकप्रिय नेता हीरा सिंह श्याम की बहन है. रुकमणी सिंह कुकुर टोला पोस्ट चोलना तहसील जैतहरी की रहने वाली हैं. हीरा सिंह श्याम की लोकप्रियता अब धीरे-धीरे अपने विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं अब अनूपपुर में भी इनका वर्चस्व देखने को मिलने लगा है.

उनकी जीत से क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह है. वो हमेशा जनसेवा के लिए आगे रहतीं हैं. शायद यही वजह है कि जनता ने उनको आशीर्वाद दिया है. भारी मतों से विजय हासिल की है.

रुकमणी सिंह परस्ते ने बताया कि वो क्षेत्र के विकास के लिये काम करेंगी. साथ ही महिला होने के नाते उनकी पहली प्राथमिकता महिलाओं को जागरूक और शिक्षित करने की होगी. रुकमणी सिंह ने कहा कि गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगी.

हीरा सिंह श्याम ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है. दीदी क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत लाभ दिलाएंगी. क्षेत्र में विकास से दीदी कायाकल्प करेंगी. जैतहरी के क्षेत्र क्रमांक 17 आने वाले समय में कुछ अलग ही अंदाज में नजर आएगा.

Show More
Back to top button