MP में 66 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द: हाईकोर्ट के निर्देश पर एक्शन में सरकार, 169 नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा होगी जांच
MP Nursing College Recognition Update CBI High Court: मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य के 66 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी. यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर की गयी. इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) के मानकों पर की गई सीबीआई जांच में ये सभी कॉलेज अनफिट पाए गए।
MP Nursing College Recognition Update CBI High Court: सरकार ने जिलों के कलेक्टरों को संबंधित नर्सिंग कॉलेजों को सील करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को अनफिट नर्सिंग कॉलेजों की सूची भेज दी है। भोपाल में 6 कॉलेज हैं। इससे पहले सोमवार को इंदौर में जिला प्रशासन ने 5 नर्सिंग कॉलेजों को सीज कर दिया था.
169 नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा जांच होगी
मध्य प्रदेश में सीबीआई जांच में उपयुक्त पाए गए 169 नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा जांच होगी. हाई कोर्ट ने यह आदेश लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन की याचिका पर दिया है. कोर्ट ने पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने को भी कहा है.
सीबीआई के साथ संबंधित जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे
याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट में अर्जी पेश कर ऐसे कॉलेजों की दोबारा परीक्षा कराने की मांग की थी. मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया. दोबारा जांच में सीबीआई के साथ संबंधित जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे. इन सभी कॉलेजों के निदेशक और प्राचार्य की मौजूदगी में जांच की जायेगी.
308 नर्सिंग कॉलेजों में से 169 फिट और 66 अनफिट
इससे पहले हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच टीम ने मध्य प्रदेश के 600 में से 308 नर्सिंग कॉलेजों की जांच रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 308 नर्सिंग कॉलेजों में से 169 फिट और 66 अनफिट हैं। इनमें से भोपाल की जीएमसी समेत 10 सरकारी हैं। वहीं, 73 कॉलेज मानक पूरे नहीं कर रहे हैं।
MP Nursing College Recognition Update CBI High Court: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने प्रदेश के 31 जिलों के कुल 66 नर्सिंग कॉलेजों को अनुपयुक्त घोषित कर दिया है. इनमें सबसे ज्यादा 8 कॉलेज बैतूल जिले में हैं। दूसरे नंबर पर भोपाल है.
कार्रवाई से छात्रों पर कोई असर नहीं पड़ेगा
MP Nursing College Recognition Update CBI High Court: नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने का असर छात्रों पर नहीं पड़ेगा. वे मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जा रही नर्सिंग परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हालांकि, उन्हें आगे की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेज से करनी होगी।
कितने कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई ?
इन जिलों में भी कॉलेजों की मान्यता निरस्त
- छतरपुर- आधार नर्सिंग कॉलेज, जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, खजुराहो इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, एसआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
- धार- श्री व्यंकटेश नर्सिंग कॉलेज, रोशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नवरत्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रयागराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
- जबलपुर- कोठारी नर्सिंग कॉलेज, प्रीति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस।
- छिंदवाड़ा- ओरिएंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग और रितु कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंसेस।
- भिंड- आयुष्मान स्कूल ऑफ नर्सिंग और मां कृष्णा नर्सिंग कॉलेज।
- झाबुआ- मां पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, अक्षर कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
- मंडला- केयर स्कूल ऑफ नर्सिंग और शक्ति विद्या मंदिर कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
- रीवा- शासकीय नर्सिंग कॉलेज और स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज।
- सिवनी- केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग और रिनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
- शहडोल- पंचशील इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग और शारदा देवी नर्सिंग कॉलेज।
- बुरहानपुर- ऑल इज वेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
- देवास- देवास नर्सिंग शिक्षा महाविद्यालय।
- ग्वालियर- जय मां भगवती नर्सिंग कॉलेज।
- खंडवा- प्रतिभा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज।
- खरगोन- श्री रेवा गुर्जर मेडिकल साइंस ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर।
- मुरैना- बोस्टन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग।
- पन्ना- छत्रसाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
- सागर- डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग।
- टीकमगढ़- दाऊ सरदार सिंह नर्सिंग इंस्टीट्यूट।
- उज्जैन- जेके कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
- उमरिया- टीडी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर।
- विदिशा- बीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग।
- श्योपुर- जेएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
- आलीराजपुर- साईं स्कूल ऑफ नर्सिंग।
- अनूपपुर- शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग।
- बड़वानी- बड़वानी स्कूल ऑफ नर्सिंग।
मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच में शामिल 2 सीबीआई इंस्पेक्टर समेत 13 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. आरोपी रिश्वत के लेन-देन में छाछ का गिलास, अचार का जार जैसे विशेष कोड वर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। पैसे ले जाने वाले को वाहक कहा जाता था, लाखों रुपये को अचार जार कहा जाता था और रुपये की गिनती को किलो आम कहा जाता था।
नर्सिंग घोटाले में सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल बर्खास्त
मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच के लिए रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को 10 नए आरोपियों की घोषणा की। इनमें सीबीआई के डीएसपी और एक इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. अब इस मामले में आरोपियों की कुल संख्या 23 हो गई है, जिनमें 4 सीबीआई अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं, सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को बर्खास्त कर दिया गया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS