MP की निकिता पोरवाल चुनी गईं ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024’: ऐश्वर्या राय को मानती हैं प्रेरणा, जानिए निकिता के बारे में

MP Nikita Porwal selected as ‘Femina Miss India World 2024’: मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल को ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024’ का ताज पहनाया गया है। वह ‘मिस वर्ल्ड’ सौंदर्य प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। पोरवाल मध्य प्रदेश के उज्जैन में पली-बढ़ी हैं। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निकिता को बधाई दी।
सीएम मोहन यादव ने ‘X’ पर लिखा, “उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल को ‘फेमिना मिस इंडिया 2024’ का खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई! आप ‘मिस वर्ल्ड पेजेंट’ में भारत का प्रतिनिधित्व करके देश का गौरव बढ़ाएंगी! मेरी ओर से उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”
निकिता पोरवाल ने एक बयान में कहा, “मैं इस भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकती और मैं अभी भी उतनी ही हैरान और घबराई हुई हूं जितनी ताज पहनाए जाने से पहले थी। यह एक सपने जैसा लगता है लेकिन जब मैं अपने माता-पिता की आंखों में खुशी देखती हूं, तो मैं कृतज्ञता से भर जाती हूं। यात्रा अभी शुरू हुई है और मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।”
दादरा और नगर हवेली की रेखा पांडे और गुजरात की आयुषी ढोलकिया को क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनर-अप घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में 30 राज्यों की विजेता फैशन, प्रतिभा और व्यक्तित्व प्रतियोगिताओं के कई दौर में भाग लेकर मिस इंडिया का खिताब जीतने में सफल रहीं।
सौंदर्य प्रतियोगिता के 60वें संस्करण में पिछले छह दशकों में युवा महिलाओं के जीवन में आए बदलाव का जश्न मनाया गया, जो मनोरंजन, ग्लैमर और फैशन उद्योगों में अनगिनत सफल करियर के लिए लॉन्चपैड के रूप में काम कर रहा है।
लोकप्रिय संगीत समूह बैंड ऑफ बॉयज ने कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति दी। 1980 में विजेता रहीं पूर्व फेमिना मिस इंडिया संगीता बिजलानी, अभिनेता राघव जुयाल और गायत्री भारद्वाज ने भी मंच पर प्रस्तुति दी।
सौंदर्य प्रतियोगिता के निर्णायकों में बिजलानी, निकिता म्हैसलकर, अनीस बज्मी, नेहा धूपिया, बॉस्को मार्टिस और मधुर भंडारकर शामिल थे।
मध्य प्रदेश की रहने वाली खूबसूरत निकिता पोरवाल को बुधवार रात मुंबई में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का खिताब अपने नाम किया. निकिता उज्जैन की रहने वाली हैं और उनके पिता अशोक पोरवाल पेट्रोकेमिकल के बिजनेस में हैं. निकिता ने परफॉर्मिंग आर्ट्स में बैचलर डिग्री ली है, जिसमें उन्होंने खासतौर पर ड्रामा की पढ़ाई की है.
निकिता ने 18 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और वे एक बेहतरीन स्टोरी लिसनर मानी जाती हैं. उन्होंने 60 से ज्यादा टीवी शो होस्ट कर चुकी हैं और खुद भी 250 पन्नों का ‘कृष्ण लीला’ नाम का नाटक लिख चुकी हैं. फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 विनर निकिता एक फीचर फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उनके फीचर फिल्म की स्क्रीनिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है. जल्द ही इसे भारत में रिलीज किया जाएगा.
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS