स्लाइडर

MP News: सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाकर युवक ने किया एसपी ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास, पुलिस वालों ने बचाया

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक युवक द्वारा एसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश करने का मामला सामने आया है। युवक का कहना है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है इसलिए वो परेशान होकर आत्मदाह कर रहा था। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को ऐसा नहीं करने दिया।

जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है। पिपरई रोड का रहने वाला कोमेश विमल बुधवार को एसपी ऑफिस अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। उसके हाथ में केरोसिन से भरा डिब्बा भी था। उसने एसपी ऑफिस में ही पुलिस के सामने अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया, पुलिसकर्मी कुलदीप शर्मा ने तत्काल केरोसिन का डिब्बा छीन लिया और उसे पकड़ लिया। 

कोमेश ने पुलिस को बताया कि उसका पड़ोसी कई सालों से उसे परेशान कर रहा है। जिसकी शिकायत कई बार देहात थाने में कर चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मेरा पड़ोसी लगातार परेशान कर रहा है। उसकी पहुंच मंत्री तक है। पड़ोसी जबरन मकान की दीवार बना रहा है, जिसकी शिकायत भी देहात थाने में की थी पर कोई सुन नहीं रहा था। इसी से परेशान होकर मैंने यह कदम उठाया। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे देहात थाने भेज दिया। 

परेशान युवक का कहना था कि अगर अब भी सुनवाई नहीं होती है तो मैं घर पर आत्मदाह कर लूंगा। एएसपी प्रदीप पटेल का कहना है कि मामला जमीनी विवाद का है। दो पड़ोसियों में विवाद है। कोमेश विमल बता रहे हैं कि आवेदन दिया था। मामले की जांच करवाई जाएगी। 

विस्तार

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक युवक द्वारा एसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश करने का मामला सामने आया है। युवक का कहना है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है इसलिए वो परेशान होकर आत्मदाह कर रहा था। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को ऐसा नहीं करने दिया।

जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है। पिपरई रोड का रहने वाला कोमेश विमल बुधवार को एसपी ऑफिस अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। उसके हाथ में केरोसिन से भरा डिब्बा भी था। उसने एसपी ऑफिस में ही पुलिस के सामने अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया, पुलिसकर्मी कुलदीप शर्मा ने तत्काल केरोसिन का डिब्बा छीन लिया और उसे पकड़ लिया। 

कोमेश ने पुलिस को बताया कि उसका पड़ोसी कई सालों से उसे परेशान कर रहा है। जिसकी शिकायत कई बार देहात थाने में कर चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मेरा पड़ोसी लगातार परेशान कर रहा है। उसकी पहुंच मंत्री तक है। पड़ोसी जबरन मकान की दीवार बना रहा है, जिसकी शिकायत भी देहात थाने में की थी पर कोई सुन नहीं रहा था। इसी से परेशान होकर मैंने यह कदम उठाया। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे देहात थाने भेज दिया। 

परेशान युवक का कहना था कि अगर अब भी सुनवाई नहीं होती है तो मैं घर पर आत्मदाह कर लूंगा। एएसपी प्रदीप पटेल का कहना है कि मामला जमीनी विवाद का है। दो पड़ोसियों में विवाद है। कोमेश विमल बता रहे हैं कि आवेदन दिया था। मामले की जांच करवाई जाएगी। 

Source link

Show More
Back to top button