स्लाइडर

MP News: वीडी शर्मा का पटवारी पर हमला, बोले- भाजपा पर लगाए आरोप झूठे, अब इस्तीफा दें

ख़बर सुनें

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब बीजेपी ने भी उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी पर लगाए आरोप झूठे निकले हैं। अब जीतू पटवारी को इस्तीफा देना चाहिए। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भाषण के समय कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा को बदनाम करने के लिए आपराधिक षड्यंत्र कर सदन का दुरुपयोग किया। उन्होंने जिस तरह से सदन को गुमराह करने का प्रयास किया, वह बेहद आपत्तिजनक है। विधायक पटवारी ने यह दावा किया था कि अगर आरोप गलत निकले तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सारे साक्ष्य मीडिया के सामने प्रस्तुत किए हैं, जिनसे यह साबित हो गया है कि जीतू पटवारी झूठ बोल रहे थे। अब उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। जीतू पटवारी ने सदन में जनसंपर्क विभाग की तरफ से दस्तावेज मिलने का दावा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं के खाने का भुगतान सरकार के पैसे से करने का आरोप लगाया था। 

एथिक्स कमेटी में करेंगे जीतू पटवारी की शिकायत
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा पर जो आरोप लगाया है, उसमें मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम का उल्लेख किया गया है। भाजपा ने अपने हर कार्यक्रम के लिए पेमेंट किया है। उसके बिल हैं और पूरे साक्ष्य हैं,  जो आज गृहमंत्री ने मीडिया को दिए हैं। विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, झूठ बोलने का केंद्र नहीं है। उसे जीतू पटवारी ने अपने कुत्सित उद्देश्यों के लिए गुमराह करने का प्रयास किया है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक सभी साक्ष्यों के साथ सदन में झूठे आरोप लगाने के मामले में विधानसभा की एथिक्स कमेटी से जीतू पटवारी की शिकायत करेंगे। इसके साथ ही पार्टी की ओर से भी उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।  

कांग्रेस ने किया राजनीति का अपराधीकरण 
एक कांग्रेस नेता के ड्रग तस्करी में संलिप्त होने संबंधी सवाल पर हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि यह आश्चर्यजनक नहीं है। कांग्रेस का यही चरित्र रहा है। राजनीति के अपराधीकरण से लेकर इस प्रकार लोगों को राजनीति में लाने तक का काम कांग्रेस करती रही है। ड्रग्स की तस्करी में जिन नेता की संलिप्तता सामने आई है, वे दिग्विजय सिंह के परम् मित्र हैं। शर्मा ने कहा कि मादक द्रव्यों के साथ कांग्रेस नेता का भोपाल में आना और फिर पकड़ा जाना, इसका जवाब दिग्विजयसिंह को देना चाहिए। एक तरफ आपके निर्देशन में निकाली गई राहुल गांधी की यात्रा के दौरान प्रदेश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं, दूसरी तरफ आपके मित्र ड्रग्स बेचकर प्रदेश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का कुचक्र चला रहे हैं। दिग्विजयसिंह और कांग्रेस के नेतृत्व को इसका जवाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए।

विस्तार

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब बीजेपी ने भी उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी पर लगाए आरोप झूठे निकले हैं। अब जीतू पटवारी को इस्तीफा देना चाहिए। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भाषण के समय कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा को बदनाम करने के लिए आपराधिक षड्यंत्र कर सदन का दुरुपयोग किया। उन्होंने जिस तरह से सदन को गुमराह करने का प्रयास किया, वह बेहद आपत्तिजनक है। विधायक पटवारी ने यह दावा किया था कि अगर आरोप गलत निकले तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सारे साक्ष्य मीडिया के सामने प्रस्तुत किए हैं, जिनसे यह साबित हो गया है कि जीतू पटवारी झूठ बोल रहे थे। अब उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। जीतू पटवारी ने सदन में जनसंपर्क विभाग की तरफ से दस्तावेज मिलने का दावा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं के खाने का भुगतान सरकार के पैसे से करने का आरोप लगाया था। 

एथिक्स कमेटी में करेंगे जीतू पटवारी की शिकायत

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा पर जो आरोप लगाया है, उसमें मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम का उल्लेख किया गया है। भाजपा ने अपने हर कार्यक्रम के लिए पेमेंट किया है। उसके बिल हैं और पूरे साक्ष्य हैं,  जो आज गृहमंत्री ने मीडिया को दिए हैं। विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, झूठ बोलने का केंद्र नहीं है। उसे जीतू पटवारी ने अपने कुत्सित उद्देश्यों के लिए गुमराह करने का प्रयास किया है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक सभी साक्ष्यों के साथ सदन में झूठे आरोप लगाने के मामले में विधानसभा की एथिक्स कमेटी से जीतू पटवारी की शिकायत करेंगे। इसके साथ ही पार्टी की ओर से भी उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।  

कांग्रेस ने किया राजनीति का अपराधीकरण 

एक कांग्रेस नेता के ड्रग तस्करी में संलिप्त होने संबंधी सवाल पर हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि यह आश्चर्यजनक नहीं है। कांग्रेस का यही चरित्र रहा है। राजनीति के अपराधीकरण से लेकर इस प्रकार लोगों को राजनीति में लाने तक का काम कांग्रेस करती रही है। ड्रग्स की तस्करी में जिन नेता की संलिप्तता सामने आई है, वे दिग्विजय सिंह के परम् मित्र हैं। शर्मा ने कहा कि मादक द्रव्यों के साथ कांग्रेस नेता का भोपाल में आना और फिर पकड़ा जाना, इसका जवाब दिग्विजयसिंह को देना चाहिए। एक तरफ आपके निर्देशन में निकाली गई राहुल गांधी की यात्रा के दौरान प्रदेश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं, दूसरी तरफ आपके मित्र ड्रग्स बेचकर प्रदेश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का कुचक्र चला रहे हैं। दिग्विजयसिंह और कांग्रेस के नेतृत्व को इसका जवाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए।

Source link

Show More
Back to top button