स्लाइडर

MP News: बीजेपी की बैठक में वंदेमातरम गीत बीच में रोका, कांग्रेस बोली- राष्ट्रगीत का अपमान

बीजेपी की बैठक में राष्ट्रगीत के अपमान का कांग्रेस ने लगाया आरोप

बीजेपी की बैठक में राष्ट्रगीत के अपमान का कांग्रेस ने लगाया आरोप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने है। इसके पहले दोनों ही पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई है। बीजेपी ने शनिवार से दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ किया। इस बैठक से पहले वंदेमातरम गीत गलत गाने पर उसे बीच में रुकवाने का वीडियो सामने के बाद विवाद खड़े हो गया। कांग्रेस ने बीजेपी पर राष्ट्रीय गीत का अपमान करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी मुख्यालय में बूथ विस्तार योजना की बैठक में वंदे मातरम गीत गाया जा रहा था। इस दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महासचिव अजय जामवाल ने बीच में रुकवा दिया। इसके बाद दोबारा राष्ट्रीय गीत का गायन शुरू किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार पीयूष बबले ने शेयर कर राष्ट्रीय गीत का अपमान करने का बीजेपी पर आरोप लगाया।

 

पीयूष बबेले ने वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया कि बीजेपी ने एक फिर साबित किया वह देशद्रोहियों की पार्टी है। भोपाल में बीजेपी की बैठक् में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अमान किया गया। उन्होंने वीडियो पीएमओ को टैग कर लिखा कि बीच में ही राष्ट्रगीत रूकवाया। ये कृत्य करने वालों पर रासुका लगाएंगे क्या? बता दें वीडियो में बैठक से पहले मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा खड़े दिखाई दे रहे है।

Source link

Show More
Back to top button