स्लाइडर

MP News: उमा बोली आहतों को सरकार ने दी स्वीकृति, नीति बदलने बिना उनको बंद करने की मेरी चेष्टा अर्थहीन होगी

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सरकार की टेंशन फिर बढ़ा दी है। शुक्रवार को एक के बाद एक ट्वीट में उमा भारती ने कहा कि आहतों को सरकार ने स्वीकृति दी है। ऐसे में मेरी उनको बंद करने की चेष्टा अर्थहीन है, जब तक सरकार नीति न बदलें।
 
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि 2 अक्टूबर के कार्यक्रम के बाद सरकार ने जो हुक्का बार लाउंज बंद कराने की सख्त कार्रवाई की वह अभिनंदनीय पहल है। मुझे सरकारी सूत्रों से ही यह जानकारी दी गई थी कि अहाते गैरकानूनी हैं यह वर्तमान शराब नीति का हिस्सा नहीं है हो भी नहीं सकते क्योंकि शराब पी करके गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है।
 
भारती ने कहा कि जब रायसेन रोड के अयोध्या बाईपास के प्राचीन मां दुर्गा मंदिर के ठीक सामने 100 मीटर से भी कम दूरी पर शराब की दुकान एवं अहाते को बंद करने के लिए सरकार ने नोटिस दिया तो फिर वह कोर्ट से स्टे लेकर आ गए। उन्होंने कहा कि तब मुझे आश्चर्य हुआ इसलिए मैं स्वयं उस अहाते को बंद कराने के लिए पहुंची फिर उसके मैनेजर ने एवं जिला प्रशासन ने सरकारी अनुमति के कागज दिखाए तो स्वभाविक है उसको स्टे मिलना ही था।
 
भारती ने कहा कि इस तथ्य से वाकिफ होने के बाद में मुझे सदमा लगा एवं लज्जित हुई। उन्होंने कहा कि जब अहातों को सरकार ने स्वीकृति दी हुई है तो मेरी उसको बंद कराने की चेष्टा तब तक अर्थहीन हो जाएगी जब तक कि सरकार अपनी नीति ना बदले। मैं प्रतीक्षा कर रही हूं कि सरकार जिस दिन म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत स्थापित आबकारी नियम 1996 के बिन्दु क्रमांक-8 एवं आबकारी नीति वर्ष 2022-23 के बिन्दु क्रमांक -3 (शॉपबार) का विलोपन कर देगी अहाते अपने आप बंद हो जाएंगे। 
 
उन्होंने कहा कि चूंकि अहाते भी दुकानों के टेंडर का हिस्सा रहे हैं, इसलिए उनकी कुछ आर्थिक भरपाई करनी पड़ेगी। जिससे लाखों लोगों की सुरक्षा, लाखों महिलाओं की इज्जत एवं लाखों नौजवानों का भविष्य प्रतिदिन संकट में रहता हो, नई शराब नीति भले ही मार्च में आए किंतु अहाते तुरंत बंद कर देना चाहिए।
 
पूर्व सीएम ने कहा कि अभी हाल ही में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने में मध्य प्रदेश मॉडल स्टेट बना और हाल ही में यूपी में भी उसी तर्ज पर मेडिकल शिक्षा हिंदी माध्यम से करने की घोषणा कर दी है। अहाते बंद कर देने के लिए तुरंत नीति में थोड़ा संशोधन मात्र से मध्य प्रदेश इस मामले में भी मॉडल स्टेट बनेगा। 
 
उमा ने कहा कि मैं पहले से ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से निरंतर अनुरोध कर रही हूं कि पार्टी स्तर पर विमर्श के लिए एक टीम बनाकर जन हितैषी शराब की वितरण प्रणाली का ड्राफ्ट भाजपा शासित राज्यों को दें। गांधी जी के सपनों का भारत एवं मोदी जी के सपनों का भारत पानी से भरपूर होना चाहिए शराब से नहीं।

विस्तार

मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सरकार की टेंशन फिर बढ़ा दी है। शुक्रवार को एक के बाद एक ट्वीट में उमा भारती ने कहा कि आहतों को सरकार ने स्वीकृति दी है। ऐसे में मेरी उनको बंद करने की चेष्टा अर्थहीन है, जब तक सरकार नीति न बदलें।

 

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि 2 अक्टूबर के कार्यक्रम के बाद सरकार ने जो हुक्का बार लाउंज बंद कराने की सख्त कार्रवाई की वह अभिनंदनीय पहल है। मुझे सरकारी सूत्रों से ही यह जानकारी दी गई थी कि अहाते गैरकानूनी हैं यह वर्तमान शराब नीति का हिस्सा नहीं है हो भी नहीं सकते क्योंकि शराब पी करके गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है।

 

भारती ने कहा कि जब रायसेन रोड के अयोध्या बाईपास के प्राचीन मां दुर्गा मंदिर के ठीक सामने 100 मीटर से भी कम दूरी पर शराब की दुकान एवं अहाते को बंद करने के लिए सरकार ने नोटिस दिया तो फिर वह कोर्ट से स्टे लेकर आ गए। उन्होंने कहा कि तब मुझे आश्चर्य हुआ इसलिए मैं स्वयं उस अहाते को बंद कराने के लिए पहुंची फिर उसके मैनेजर ने एवं जिला प्रशासन ने सरकारी अनुमति के कागज दिखाए तो स्वभाविक है उसको स्टे मिलना ही था।

 

भारती ने कहा कि इस तथ्य से वाकिफ होने के बाद में मुझे सदमा लगा एवं लज्जित हुई। उन्होंने कहा कि जब अहातों को सरकार ने स्वीकृति दी हुई है तो मेरी उसको बंद कराने की चेष्टा तब तक अर्थहीन हो जाएगी जब तक कि सरकार अपनी नीति ना बदले। मैं प्रतीक्षा कर रही हूं कि सरकार जिस दिन म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत स्थापित आबकारी नियम 1996 के बिन्दु क्रमांक-8 एवं आबकारी नीति वर्ष 2022-23 के बिन्दु क्रमांक -3 (शॉपबार) का विलोपन कर देगी अहाते अपने आप बंद हो जाएंगे। 

 

उन्होंने कहा कि चूंकि अहाते भी दुकानों के टेंडर का हिस्सा रहे हैं, इसलिए उनकी कुछ आर्थिक भरपाई करनी पड़ेगी। जिससे लाखों लोगों की सुरक्षा, लाखों महिलाओं की इज्जत एवं लाखों नौजवानों का भविष्य प्रतिदिन संकट में रहता हो, नई शराब नीति भले ही मार्च में आए किंतु अहाते तुरंत बंद कर देना चाहिए।

 

पूर्व सीएम ने कहा कि अभी हाल ही में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने में मध्य प्रदेश मॉडल स्टेट बना और हाल ही में यूपी में भी उसी तर्ज पर मेडिकल शिक्षा हिंदी माध्यम से करने की घोषणा कर दी है। अहाते बंद कर देने के लिए तुरंत नीति में थोड़ा संशोधन मात्र से मध्य प्रदेश इस मामले में भी मॉडल स्टेट बनेगा। 

 

उमा ने कहा कि मैं पहले से ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से निरंतर अनुरोध कर रही हूं कि पार्टी स्तर पर विमर्श के लिए एक टीम बनाकर जन हितैषी शराब की वितरण प्रणाली का ड्राफ्ट भाजपा शासित राज्यों को दें। गांधी जी के सपनों का भारत एवं मोदी जी के सपनों का भारत पानी से भरपूर होना चाहिए शराब से नहीं।

Source link

Show More
Back to top button