स्लाइडर

MP News: इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर फिर पलटी बस, तीन लोगों की मौत, 12 से अधिक लोग घायल

विस्तार

खंडवा जिले से होकर गुजरने वाला मध्यप्रदेश का इंदौर-इच्छापुर हाइवे अब किलर हाईवे बन गया है। यहां से रोजाना वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आ रही हैं। रविवार सुबह हाईवे पर एक कार को बचाने के चक्कर में तेज गति से चल रही बस पलट गई। बस में लगभग 60 से 70 लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 12 से अधिक लोग घायल हो गए।

बस में सवार लोगों के मुताबिक, उन्होंने ड्राइवर से बस को धीमी गति से चलाने के लिए मिन्नतें भी की थीं, लेकिन ड्राइवर ने उनकी बात नहीं सुनी। हादसे के बाद बस रोड़ से करीब आठ फीट नीच उतर गई। बस के पहिए हवा में थे और छत जमीन पर। बताते चलें, इंदौर से खंडवा के लिए पांच-पांच मिनट के अंतराल से बसें चलाई जा रही हैं। बस ड्राइवर अपना टाइम मैनेज करने के लिए बस को तेज गति और लापरवाही से चलाते हैं, जिसके चलते इस तरह की दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

बागफल के पास पलटी बस…

इंदौर से खंडवा जा रही बस इंदौर-इच्छापुर हाइवे के ग्राम बागफल के पास पलट गई। बस तेज गति से जा रही थी, रास्ते में एक कार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिसके चलते पूरी बस पलटकर खाई में जा गिरी। बस में 60 से 70 तक लोग सवार बताए जा रहे हैं। बस पलटी खाने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय लोगों और 108 की मदद से बड़वाह के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया। यात्रियों का ये भी आरोप है कि ड्राइवर शराब पिया हुआ था। बड़वाह की ओर जाते समय ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था। इसी दौरान एक कार को ओवरटेक करते समय बस बेकाबू हो गई और पलट गई। मरने वालों में छेगांव माखन के रहने वाले श्रवण की पहचान हो पाई है। बाकी दो मृतक के बारे में पता लगाया जा रहा है। 

Source link

Show More
Back to top button