स्लाइडर

MP News: शहडोल में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, दो लोगों की हालत नाजुक

विस्तार

शहडोल जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई है। सीधी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के दीयापीपर तिराहे के समीप घटी है। दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो लोग गंभीर घायल है। उनका उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

सीधी थाना क्षेत्र के चरहेट निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई है। पुलिस के अनुसार सुरेंद्र सिंह कंवर, उम्र 28 वर्ष, एवं निलेश सिंह कंवर, उम्र 26 वर्ष, बाइक पर अमझोर से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। इससे बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि घटना थाने के समीप स्कूल के पास की है।  

दूसरी घटना गोहपारू थाना क्षेत्र में हुई । यहां दो बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के दियापीपर तिराहे के समीप गठित हुई है। थाना प्रभारी गोहपारू सुभाष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि आमने-सामने से आ रही दो बाइकों में दियापीपर तिराहे के समीप भिड़ंत हो गई है। इस घटना में बबलू सिंह पुत्र पंडा सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी कुसमहा थाना पाली की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। सूचना लगते ही गोहपारू पुलिस और 108 घटनास्थल पहुंची। बबलू सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक में दो लोग सवार थे। इनकी हालत नाजुक बनी है। जानकारी के अनुसार दोनों घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Source link

Show More
Back to top button