स्लाइडर

MP News: मुरैना में एक परिवार के तीन बच्चों की अज्ञात कारणों से मौत, परिजन बता रहे भूत-प्रेत का साया

ख़बर सुनें

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक परिवार के तीन मासूम बच्चों की तीन दिन में एक-एक कर अज्ञात कारणों से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची पर परिजनों ने उन्हें भूत-प्रेत का साया होने की बात कहकर लौटा दिया। हालांकि विभाग ने पानी के सैंपल लेकर जांच में भिजवा दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार मामला मुरैना जिले के कैलारस जनपद के ग्राम भिलसैया का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले कल्याण सिंह यादव के तीन बच्चों की मौत हुई है। जिसमें 6 साल की बच्ची, 4 साल की दूसरी बच्ची और एक डेढ़ साल का बेटा वे खो चुके हैं। तीनों बच्चों की जान तीन दिन के अंतराल में गई है। 20 तारीख को पहली मौत हुई थी, 23 तारीख को तीसरी। मौत क्यों हुई ये सवाल बना हुआ है। जब बात स्वास्थ्य महकमे को पता चली तो टीम मौके पर भेजी गई। उन्होंने बच्चों के पिता कल्याण सिंह से बात भी की। साथ ही उन्हें व परिवार के अन्य सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती होने की सलाह भी दी। पर कल्याण सिंह का कहना है कि मामला भूत-प्रेत का है। अस्पताल से कुछ नहीं होगा। 

तीनों बच्चों के पिता कल्याण सिंह यादव ने बताया कि 19 तारीख को उसकी बड़ी बेटी राधिका (6) बीमार हो गई थी, जिसे इलाज के लिए लाया गया था। ग्वालियर में कमलाराजा अस्पताल में 20 तारीख को उसने दम तोड़ दिया। जब लौटकर गांव पहुंचे तो डेढ़ साल का बच्चा विपिन यादव बीमार पड़ गया। भूत-प्रेत का साया मानते हुए झाड़-फूंक करवाई। लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। फिर उसकी एक और बेटी बीमार पड़ गई और उसने भी दम तोड़ दिया। अब तीनों बच्चों की मां रीना की भी तबीयत बिगड़ गई है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा स्वयं पहुंचे और कैलारस के बीएमओ मौके पर मौजूद रहे। सभी ने परिजनों को इलाज कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने एक नहीं सुनी। इसके बाद स्वास्थ्य की टीम ने मौके से पानी के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए हैं। 

 

विस्तार

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक परिवार के तीन मासूम बच्चों की तीन दिन में एक-एक कर अज्ञात कारणों से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची पर परिजनों ने उन्हें भूत-प्रेत का साया होने की बात कहकर लौटा दिया। हालांकि विभाग ने पानी के सैंपल लेकर जांच में भिजवा दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार मामला मुरैना जिले के कैलारस जनपद के ग्राम भिलसैया का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले कल्याण सिंह यादव के तीन बच्चों की मौत हुई है। जिसमें 6 साल की बच्ची, 4 साल की दूसरी बच्ची और एक डेढ़ साल का बेटा वे खो चुके हैं। तीनों बच्चों की जान तीन दिन के अंतराल में गई है। 20 तारीख को पहली मौत हुई थी, 23 तारीख को तीसरी। मौत क्यों हुई ये सवाल बना हुआ है। जब बात स्वास्थ्य महकमे को पता चली तो टीम मौके पर भेजी गई। उन्होंने बच्चों के पिता कल्याण सिंह से बात भी की। साथ ही उन्हें व परिवार के अन्य सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती होने की सलाह भी दी। पर कल्याण सिंह का कहना है कि मामला भूत-प्रेत का है। अस्पताल से कुछ नहीं होगा। 

तीनों बच्चों के पिता कल्याण सिंह यादव ने बताया कि 19 तारीख को उसकी बड़ी बेटी राधिका (6) बीमार हो गई थी, जिसे इलाज के लिए लाया गया था। ग्वालियर में कमलाराजा अस्पताल में 20 तारीख को उसने दम तोड़ दिया। जब लौटकर गांव पहुंचे तो डेढ़ साल का बच्चा विपिन यादव बीमार पड़ गया। भूत-प्रेत का साया मानते हुए झाड़-फूंक करवाई। लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। फिर उसकी एक और बेटी बीमार पड़ गई और उसने भी दम तोड़ दिया। अब तीनों बच्चों की मां रीना की भी तबीयत बिगड़ गई है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा स्वयं पहुंचे और कैलारस के बीएमओ मौके पर मौजूद रहे। सभी ने परिजनों को इलाज कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने एक नहीं सुनी। इसके बाद स्वास्थ्य की टीम ने मौके से पानी के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए हैं। 

 

Source link

Show More
Back to top button