MP News: भोपाल में क्रिकेट खेलते समय सेल्स मैनेजर को आया हार्टअटैक, अस्पताल में मौत


भोपाल में क्रिकेट खेलते खेलते अटैक आने से मौत
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
भोपाल के पिपलानी के एनसीसी ग्राउंड में एक निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर को क्रिकेट खेलते समय अटैक आ गया था। दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पिपलानी थाना टीआई अजय नायर ने बताया कि 32 वर्षीय योगेश गुप्ता अशोका गार्डन में रहते थे। वे मूलत: रीवा के रहने वाले थे। भोपाल में निजी कंपनी में सैल्स का काम करते थे। मंगलवार को छुट्टी होने पर वे अपने दोस्तों के साथ पिपलानी एनसीसी ग्राउंड क्रिकेट खेलने गए थे। मंगलवार दोपहर 3 बजे आसपास उनको अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। वह चक्कर खाकर गिर गए। इसके बाद दोस्त उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। अभी उनकी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि योगेश गुप्ता की हार्ट अटैक से ही मौत की आशंका है। हालांकि अभी उनकी पीएम रिपोर्ट नहीं है। बता दें योगेश के योगेश को सिगरेट पीने की लत होने की भी बात कही जा रही है। उनके घर पर सिगरेट के पैकेट मिले हैं। उनके दोस्तों का कहना है कि वे एक दिन में 30 से 40 सिगरेट पी जाते थे। यह बात भी कही जा रही है कि वे अपने इलाज के लिए घर से पैसे मांग रहा था। उसके बड़े भाई ने उसकी बॉडी का चेकअप कराया था। जिसमें सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई थी।
;






