स्लाइडर

MP News: सज्जन सिंह और विजयलक्ष्मी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव, कमलनाथ बोले- तानाशाही से नहीं डरतें

विस्तार

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र के पांवचें दिन हंगामा भरा रहा। शुक्रवार को कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव देने के बाद अब बीजेपी ने भी सज्जन सिंह और विजयलक्ष्मी साधौ के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है। इसे पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि हम किसी तानाशाही से नहीं डरतें।

 

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि जनमत से विश्वासघात कर बनी शिवराज सिंह चौहान की सौदेबाजी की सरकार मध्य प्रदेश विधानसभा के पवित्र मंदिर को अपनी तानाशाही की जागीर समझ रही है। कांग्रेस विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधो और सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की तैयारी यही बताती है कि जो विधायक पूरी ताकत से विधानसभा में जनता की आवाज उठाएंगे, उनकी आवाज घोंटने के लिए सरकार हर किस्म का गिरे से गिरा हथकंडा अपनाएगी।

भाजपा कथित विकास यात्रा के दौरान देख चुकी है कि जनता में उसके प्रति जबरदस्त गुस्सा है। शिवराज सरकार ने समाज के हर वर्ग को धोखा दिया है और झूठ बोला है। उनके वर्तमान कृत्यों से इस सरकार के पाप का घड़ा लगातार भरता जा रहा है। लेकिन तानाशाह सरकार एक बात समझ ले कि कांग्रेस ना तानाशाही से डरती है और ना सत्ता के दुरुपयोग से डरती है। हम हर मोर्चे पर लड़ेंगे और मध्य प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से जीतेंगे।

Source link

Show More
Back to top button