कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रिश्तखोरी का मामला सामने आया है. मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (नान कार्यालय) के जिला प्रबंधक अधिकारी को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. जबलपुर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (नान कार्यालय) के जिला प्रबंध अधिकारी संजय सिंह को व्यापारी का बिल पास करना था. बजरंग राइस मिल के संचालक ईश्वर अरोड़ा से 20 लाख का बिल पास करने 1 लाख की मांग की थी.
जिसके बाद व्यापारी ने जबलपुर लोकायुक्त टीम को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने अधिकारी को ट्रैप किया. आज व्यापारी को भुगतान करने के लिए भेजा गया था. लेकिन नान अधिकारी खुद लेने के बजाय आउटसोर्स कर्मचारी धीरज मिश्रा के माध्यम से रिश्वत ले रहे थे.
व्यवसायी ने जैसे ही कर्मचारी को 60 हजार रुपये की रिश्वत दी, जबलपुर लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम ने उसे पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम ने कर्मचारी धीरज मिश्रा और नान अधिकारी संजय सिंह दोनों को आरोपी बनाया है. दोनों के खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.