स्लाइडर

MP News: एमपी कांग्रेस ने शोभा ओझा को बनाया चार मोर्चो का प्रभारी, महेंद्र जोशी को भी दी जिम्मेदारी

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत ही एमपी कांग्रेस ने मोर्चा के साथ समन्वय और क्रियान्वयन के लिए महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। शोभा ओझा को युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।

वहीं, संगठन आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं इससे अन्य संबंधित कार्यों के लिए मेंद्र जोशी को प्रभारी बनाया गया है। इस संबंध में एमपी कांग्रेस के प्रभारी संगठन, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शेखर ने आदेश पत्र जारी किए।

इसके अलावा एमपी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने पूर्व में सभी जिलों में संगठन सुदृढ़ करने की दृष्टि से प्रभारी नियुक्त किए। परन्तु बहुत से प्रभारियों द्वारा अपने प्रभार के जिलों में बैठक नहीं की गई, जिसके कारण नए प्रभारियों को नियुक्त की है। इसमें  भिण्ड-सुधा दुबे, श्योपुर-लक्ष्मी दिनकर, ग्वालियर-रश्मि पवार, शिवपुरी-रचना जगताप, अशोकनगर-सरीता आर्य, दतिया-कल्पना मिश्रा, गुना-ज्योति सिंह, सागर-प्रीति गौतम, दमोह-भावना रोहण, पन्ना-सपना चौरसिया, छतरपुर-रमा बुंदेला, टीकमगढ़-आस्था तिवारी, रीवा-सुषमा शुक्ला, शहडोल-शोभा उपाध्याय, अनूपपुर-संगीता त्रिपाठी, उमरिया-यशोदा सिंह पटले, सीधी-मधु शर्मा, सतना-वंदना श्रीवास्तव, जबलपुर-रूखमंणी पाण्डे, कटनी-संगीता सिंह, नरसिंहपुर-अनुभा शर्मा, छिंदवाड़ा-अंजू जयसवाल, सिवनी-केसर बिसेन, मंडला-रेखा जैन, डिण्डोरी-विनिता सिंह यादव, बालाघाट-नीलू शुक्ला, भोपाल-विभा पटेल, सीहोर-लता देवरे, रायसेन-कुसुम तोमर, राजगढ़-चचंल जादौन, विदिशा-शाहाना हसन, बैतूल-मीना वर्मा, होशंगाबाद-मंजू राज एवं कंचन शर्मा, हरदा-माधवी मिश्रा, देवास-हिमानी सिंह, रतलाम-फरजाना खान, शाजापुर-वैशाली ढूमने, आगर मालवा-रचना भार्गव, मंदसौर-यास्मीन शेरानी, नीमच-इष्टा भाचावत, इन्दौर-राजलक्ष्मी नायक, धार-फरजाना खान, झाबुआ-सारिका बाफना, अलीराजपुर-पदमा निनामा, खरगोन-माया मालवीय, बड़वानी-शिखा अमित अग्रवाल, खण्डवा-विजेता चौहान, बुरहानपुर-मनीषा शिडोलकर, सिंगरौली-रमा दुबे, उज्जैन-गायत्री तिवारी एवं निवाड़ी-रामकुमारी द्विवेदी को नियुक्त किया है।

विभा पटेल द्वारा सभी जिला प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि है कि वे अपने-अपने प्रभार के जिले में महिला कांग्रेस अध्यक्षों से सम्पर्क, समन्वय कर मीटिंग करें और संगठन को  सुदृढ़ और मजबूत करने में सहयोग करें। इस के साथ ही ब्लाक प्रभारियों की नियुक्ति भी की जा रही है। सभी ब्लाक स्तर पर दिसम्बर के अंतिम सप्ताह से जनवरी 2023 के प्रथम सप्ताह तक मीटिंग की जाना निर्धारित किया गया है।

विस्तार

मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत ही एमपी कांग्रेस ने मोर्चा के साथ समन्वय और क्रियान्वयन के लिए महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। शोभा ओझा को युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।

वहीं, संगठन आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं इससे अन्य संबंधित कार्यों के लिए मेंद्र जोशी को प्रभारी बनाया गया है। इस संबंध में एमपी कांग्रेस के प्रभारी संगठन, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शेखर ने आदेश पत्र जारी किए।

इसके अलावा एमपी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने पूर्व में सभी जिलों में संगठन सुदृढ़ करने की दृष्टि से प्रभारी नियुक्त किए। परन्तु बहुत से प्रभारियों द्वारा अपने प्रभार के जिलों में बैठक नहीं की गई, जिसके कारण नए प्रभारियों को नियुक्त की है। इसमें  भिण्ड-सुधा दुबे, श्योपुर-लक्ष्मी दिनकर, ग्वालियर-रश्मि पवार, शिवपुरी-रचना जगताप, अशोकनगर-सरीता आर्य, दतिया-कल्पना मिश्रा, गुना-ज्योति सिंह, सागर-प्रीति गौतम, दमोह-भावना रोहण, पन्ना-सपना चौरसिया, छतरपुर-रमा बुंदेला, टीकमगढ़-आस्था तिवारी, रीवा-सुषमा शुक्ला, शहडोल-शोभा उपाध्याय, अनूपपुर-संगीता त्रिपाठी, उमरिया-यशोदा सिंह पटले, सीधी-मधु शर्मा, सतना-वंदना श्रीवास्तव, जबलपुर-रूखमंणी पाण्डे, कटनी-संगीता सिंह, नरसिंहपुर-अनुभा शर्मा, छिंदवाड़ा-अंजू जयसवाल, सिवनी-केसर बिसेन, मंडला-रेखा जैन, डिण्डोरी-विनिता सिंह यादव, बालाघाट-नीलू शुक्ला, भोपाल-विभा पटेल, सीहोर-लता देवरे, रायसेन-कुसुम तोमर, राजगढ़-चचंल जादौन, विदिशा-शाहाना हसन, बैतूल-मीना वर्मा, होशंगाबाद-मंजू राज एवं कंचन शर्मा, हरदा-माधवी मिश्रा, देवास-हिमानी सिंह, रतलाम-फरजाना खान, शाजापुर-वैशाली ढूमने, आगर मालवा-रचना भार्गव, मंदसौर-यास्मीन शेरानी, नीमच-इष्टा भाचावत, इन्दौर-राजलक्ष्मी नायक, धार-फरजाना खान, झाबुआ-सारिका बाफना, अलीराजपुर-पदमा निनामा, खरगोन-माया मालवीय, बड़वानी-शिखा अमित अग्रवाल, खण्डवा-विजेता चौहान, बुरहानपुर-मनीषा शिडोलकर, सिंगरौली-रमा दुबे, उज्जैन-गायत्री तिवारी एवं निवाड़ी-रामकुमारी द्विवेदी को नियुक्त किया है।

विभा पटेल द्वारा सभी जिला प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि है कि वे अपने-अपने प्रभार के जिले में महिला कांग्रेस अध्यक्षों से सम्पर्क, समन्वय कर मीटिंग करें और संगठन को  सुदृढ़ और मजबूत करने में सहयोग करें। इस के साथ ही ब्लाक प्रभारियों की नियुक्ति भी की जा रही है। सभी ब्लाक स्तर पर दिसम्बर के अंतिम सप्ताह से जनवरी 2023 के प्रथम सप्ताह तक मीटिंग की जाना निर्धारित किया गया है।

Source link

Show More
Back to top button