स्लाइडर

Coronavirus: हमीदिया में ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल, मंत्री विश्वास सारंग इस बार भी नहीं मनाएंगे जन्मदिन

ख़बर सुनें

कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए मध्यप्रदेश सरकार तैयार है। यह तैयारी जांचने के लिए मंगलवार को मध्यप्रदेश के सभी अस्पतालों में तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की गई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस दौरान गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने कोरोना के केस बढ़ने की स्थिति में क्या व्यवस्थाएं की जाएंगी, इसकी जानकारी डॉक्टरों से ली। सारंग ने यह भी कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। शुभकामनाएं भी वर्चुअल मोड में ही स्वीकार करेंगे। यह व्यवस्था कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए की गई है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रदेश के सभी अस्पतालों में मंगलवार को मॉक ड्रिल की गई। सीहोर के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। इस दौरान अस्पतालों में बेड, दवाइयों, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की उपलब्धता की जांच की गई। ताकि कोरोना की लहर के भयावह रूप लेने पर उससे निपटा जा सके। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया को बताया कि हमीदिया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 2000 एलपीएम की है। अस्पताल में कुल 1498 बिस्तर हैं, जिसमें 1045 ऑक्सीजन बेड्स हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम हर परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं। ऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं, सीहोर में मध्यप्रदेश के लोक कल्याण स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला अस्पताल में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल में भाग लिया। अस्पताल में कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया। ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे विश्वास सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कोरोना के संभावित खतरे को देखकर वे 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। उन्होंने अपने शुभचिंतकों से केवल वर्चुअल शुभकामनाएं देने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए भीड़-भाड़ से दूर रहे। मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करें। कोरोना के अनुरूप व्यवहार अपनाएं। खुद और परिवार को सुरक्षित रखें। सभी कोरोना से सुरक्षित रहे, इसके लिए सिर्फ वर्चुअल जन्मदिन मनाया जाएगा। पिछले वर्ष भी वर्चुअल जन्मदिन मनाया था।  

कोरोना के वैरिएंट बीएफ.7 का कहर
चीन में कोरोना के वैरिएंट बीएफ.7 का कहर जारी है। इससे संक्रमित केस भारत में भी मिल चुके है। हालांकि अभी मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और सभी अस्पतालों में तैयारी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने जनता से भी अपील कर कोरोना से बचाव के व्यवहार का पालन करने को कहा है। साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने और बूस्टर डोज नहीं लगाने पर लगवाने को कहा है। 

विस्तार

कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए मध्यप्रदेश सरकार तैयार है। यह तैयारी जांचने के लिए मंगलवार को मध्यप्रदेश के सभी अस्पतालों में तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की गई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस दौरान गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने कोरोना के केस बढ़ने की स्थिति में क्या व्यवस्थाएं की जाएंगी, इसकी जानकारी डॉक्टरों से ली। सारंग ने यह भी कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। शुभकामनाएं भी वर्चुअल मोड में ही स्वीकार करेंगे। यह व्यवस्था कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए की गई है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रदेश के सभी अस्पतालों में मंगलवार को मॉक ड्रिल की गई। सीहोर के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। इस दौरान अस्पतालों में बेड, दवाइयों, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की उपलब्धता की जांच की गई। ताकि कोरोना की लहर के भयावह रूप लेने पर उससे निपटा जा सके। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया को बताया कि हमीदिया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 2000 एलपीएम की है। अस्पताल में कुल 1498 बिस्तर हैं, जिसमें 1045 ऑक्सीजन बेड्स हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम हर परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं। ऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं, सीहोर में मध्यप्रदेश के लोक कल्याण स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला अस्पताल में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल में भाग लिया। अस्पताल में कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया। ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे विश्वास सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कोरोना के संभावित खतरे को देखकर वे 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। उन्होंने अपने शुभचिंतकों से केवल वर्चुअल शुभकामनाएं देने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए भीड़-भाड़ से दूर रहे। मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करें। कोरोना के अनुरूप व्यवहार अपनाएं। खुद और परिवार को सुरक्षित रखें। सभी कोरोना से सुरक्षित रहे, इसके लिए सिर्फ वर्चुअल जन्मदिन मनाया जाएगा। पिछले वर्ष भी वर्चुअल जन्मदिन मनाया था।  

कोरोना के वैरिएंट बीएफ.7 का कहर

चीन में कोरोना के वैरिएंट बीएफ.7 का कहर जारी है। इससे संक्रमित केस भारत में भी मिल चुके है। हालांकि अभी मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और सभी अस्पतालों में तैयारी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने जनता से भी अपील कर कोरोना से बचाव के व्यवहार का पालन करने को कहा है। साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने और बूस्टर डोज नहीं लगाने पर लगवाने को कहा है। 

Source link

Show More
Back to top button