स्लाइडर

MP News: उज्जैन में कोल्ड स्टोर में जहरीली गैस का रिसाव, दो कर्मचारियों की हालत गंभीर

विस्तार

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोल्ड स्टोर में गैस रिसाव का मामला सामने आया है। दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारी चक्कर खाकर गिर पड़े और कुछ की आंखों में जलन महसूस होने लगी। 

जानकारी के अनुसार मामला उज्जैन जिले के तराना में बुधवार सुबह का है। बता दें कि तराना में वीर बालाजी कोल्ड स्टोर है। वहां बुधवार को कोई जहरीली गैस का रिसाव हो गया। पता लगते ही वहां अचानक भगदड़ मच गई। कुछ कर्मचारी चक्कर खाकर गिर पड़े और कुछ की आंखों में जलन महसूस होने लगी। कोल्ड स्टोर में जहरीली गैस के रिसाव की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार डीके वर्मा मौके पर पहुंच गए। दो कर्मचारियों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

तराना थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि वीर बालाजी कोल्ड स्टोर में मची भगदड़ की जानकारी मिलते ही वह तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सफाई के दौरान जहरीली गैस की पाइप लाइन लीकेज होने की जानकारी सामने आई है। राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। जहरीली गैस की वजह से कोल्ड स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों की आंखों में जलन और घबराहट होने की शिकायत सामने आई। कुछ चक्कर खाकर गिर गए थे। नवीन पिता किशनलाल जैन, कालू पिता फतेहसिंह और 2-3 अन्य को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया।

थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि मामले में जांच शुरू की गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोर गौरीशंकर पाटीदार का है। जिसे सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और गैस रिसाव की वजह का पता लगाया गया।

 

Source link

Show More
Back to top button