MP News: अश्लील सीडी मामले में कमलनाथ की एंट्री, बोले- मैंने भी सीडी देखी, नरोत्तम मिश्रा का पलटवार


कमलनाथ और नरोत्तम मिश्रा। (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
मध्य प्रदेश में चुनावी साल में अश्लील सीडी पर सियासत बढ़ते ही जा रही है। अब पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ की अश्लील सीडी मामले में एंट्री हो गई। नाथ ने कहा कि मैंने भी सीडी देखी है। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि सीडी की जगह विधायकों पर ध्यान देते तो सरकार गिरती ही क्यों?
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अश्लील सीडी को लेकर सतना में मीडिया के पूछे सवाल पर कहा कि उनके (गोविंद सिंह) पास सीडी है। मैंने भी सीडी देखी है। उन्होंने कहा कि हमारे सरकार में खुलासा हुआ था। मैंने अधिकारियों को इसमें अच्छे से और प्रमाणिकता से जांच करने के लिए कहा था। मैं नहीं चाहता था कि मध्य प्रदेश की बदनामी हो और मध्य प्रदेश की छवि देश और दुनिया के सामने खराब हो।
कमलनाथ की उम्र भजन करने की हैं- मिश्रा
कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया। मिश्रा ने कहा कि मैंने आज कमलनाथ जी की बाइट देखी। मेरे हिसाब से तो आपकी उम्र मंदिर की सीढ़ियों पर बैठ कर भजन करने की हैं। मंदिर की सीढ़ी छोड़कर आप अश्लील सीडी देखोंगे यह मुझे उम्मीद नहीं थी। क्यों देख रहे हो। इसे घर के अंदर रखे क्यों हो। इसको मीडिया को दे दो। अदालत में दे दो। एसआईटी को दे दो। आप रखे क्यों हो। आप रखे क्यों हो समझ में नहीं आ रहा। इतना ध्यान सीडी की जगह विधायकों पर देती कांग्रेस तो सरकार गिरती ही नहीं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा था मेरे पास बीजेपी नेताओं की सीडी
बता दें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने उनके पास बीजेपी और आरएसएस नेताओं की अश्लील सीडी होने की बात कही थी। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सीडी सार्वजनिक करने के बयान पर गोविंद सिंह ने कहा था कि वह घर आएं, उनको सीडी दिखा दूंगा। वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सीडी सार्वजनिक करने का बयान दिया था।
विस्तार
मध्य प्रदेश में चुनावी साल में अश्लील सीडी पर सियासत बढ़ते ही जा रही है। अब पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ की अश्लील सीडी मामले में एंट्री हो गई। नाथ ने कहा कि मैंने भी सीडी देखी है। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि सीडी की जगह विधायकों पर ध्यान देते तो सरकार गिरती ही क्यों?
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अश्लील सीडी को लेकर सतना में मीडिया के पूछे सवाल पर कहा कि उनके (गोविंद सिंह) पास सीडी है। मैंने भी सीडी देखी है। उन्होंने कहा कि हमारे सरकार में खुलासा हुआ था। मैंने अधिकारियों को इसमें अच्छे से और प्रमाणिकता से जांच करने के लिए कहा था। मैं नहीं चाहता था कि मध्य प्रदेश की बदनामी हो और मध्य प्रदेश की छवि देश और दुनिया के सामने खराब हो।
कमलनाथ की उम्र भजन करने की हैं- मिश्रा
कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया। मिश्रा ने कहा कि मैंने आज कमलनाथ जी की बाइट देखी। मेरे हिसाब से तो आपकी उम्र मंदिर की सीढ़ियों पर बैठ कर भजन करने की हैं। मंदिर की सीढ़ी छोड़कर आप अश्लील सीडी देखोंगे यह मुझे उम्मीद नहीं थी। क्यों देख रहे हो। इसे घर के अंदर रखे क्यों हो। इसको मीडिया को दे दो। अदालत में दे दो। एसआईटी को दे दो। आप रखे क्यों हो। आप रखे क्यों हो समझ में नहीं आ रहा। इतना ध्यान सीडी की जगह विधायकों पर देती कांग्रेस तो सरकार गिरती ही नहीं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा था मेरे पास बीजेपी नेताओं की सीडी
बता दें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने उनके पास बीजेपी और आरएसएस नेताओं की अश्लील सीडी होने की बात कही थी। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सीडी सार्वजनिक करने के बयान पर गोविंद सिंह ने कहा था कि वह घर आएं, उनको सीडी दिखा दूंगा। वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सीडी सार्वजनिक करने का बयान दिया था।