MP News: पत्नी-बेटे की हत्या के मामले में दतिया जेल में बंद कैदी ने लगाई फांसी, गमछे को बना लिया फंदा


दतिया जिला जेल (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
दतिया जिला जेल में शुक्रवार सुबह एक बंदी ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल में फांसी की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दी। सिटी मजिस्ट्रेट के जेल पहुंचने पर बंदी को फंदे से उतारा गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
जिला जेल में फांसी लगाने वाला कैदी 35 वर्षीय पुष्पराज उर्फ राजा पिता शिवराज चौहान है। वह पिछले ढाई महीने से अपनी पत्नी और सात साल के बेटे की हत्या के केस में जेल में बंद था। पुष्पराज ने सुबह करीब छह बजे बैरक के पड़ोस में बने टॉयलेट में निकले पाइप में गमछे से फांसी लगा ली। इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया है।
जेल प्रशासन की सूचना पर एसडीएम ऋषि सिंघई मौके पर पहुंचे। घटना का जायजा लिया। उनके सामने शव को फांसी के फंदे से उतारा गया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस जेल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में एसडीएम ऋषि सिंघई का कहना है कि पुष्पराज पिछले दो-ढाई महीने से हत्या के मामले में जेल में बंद था। उसने टॉयलेट के पाइप से फांसी लगा ली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।