स्लाइडर

MP News: पुर्तगाली नागरिक से DM ने मुलाकात कर जाना हालचाल, CM ने लिखा अतिथि देवा भव:, लूटपाट करने वाले दबोचे

ख़बर सुनें

राजधानी भोपाल में विदेशी नागरिक के साथ लूट की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया। इसके बाद लूट के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल जाकर विदेशी नागरिक का इलाज किया। भोपाल कलेक्टर और पुलिस के अधिकारियों ने होटल जाकर विदेशी नागरिक का हालचाल जाना। इस पर पुर्तगाली नागरिक नुनु रोजिस ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया। वहीं, सीएम ने ट्वीट कर लिखा ‘अतिथि देवा भव:’।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है। प्रदेश के भ्रमण पर आए विदेशी नागरिक के साथ हुई लूट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश की छवि को प्रभावित करती हैं। ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में पूर्ण सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री ने  भोपाल में विदेशी नागरिक से हुई लूट की घटना, मुरैना में डकैत गुड्डा की गतिविधियों और सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आवास उपलब्ध न होने संबंधी प्रकरणों के संबंध में संबंधित जिलों के अधिकारियों से निवास कार्यालय से वर्चुअली बैठक कर घटनाओं तथा उन पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।
 
भोपाल में गत दिवस पुर्तगाली नागरिक नुनु रोजिस के साथ हुई लूटपाट की घटना के संबंध में पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चिकित्सा दल को होटल भेजकर घटना में घायल हुए नुनु का इलाज कराया गया तथा कलेक्टर अविनाश लवानिया व पुलिस अधिकारी उनकी कुशल क्षेम पूछने होटल पहुँचे।
 
मुख्यमंत्री को सतना जिले के रहिकवार गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास नहीं मिलने और राशि में गड़बड़ी के मामले में अवगत कराया गया कि तीन कर्मचारियों को विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है और छानबीन जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी आवासों का हितग्राहीवार परीक्षण कराया जाए, दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि छानबीन में कोई गरीब परेशान नहीं हो।
 
मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले के चांचौल गांव में डकैत गुड्डा गुर्जर द्वारा की जा रही धमकाने की गतिविधियों पर कड़ा रूख अपनाते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश मुरैना पुलिस अधीक्षक को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी डाकू गिरोह सक्रिय नहीं है। किसी का भी आतंक और मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है।

बता दें पुर्तगाल के नागरिक नुनु रोजिस भारत भ्रमण पर आए है। वह 23 अक्टूबर को नुनु भोपाल पहुंच और रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल सूर्या में रूके। दोपहर 3 बजे नुनु रोजिस छोटे तालाब की ओर घूमने जा रहे थे। तब ही सेंट्रल लाइब्रेरी वाली रोड भारत टाकीज के पास तीन बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और लूट का प्रयास करने लगे। नुनु ने अपना बचाव किया। इसी दौरान उनमें से एक लडके ने उनका चश्मा कीमत 200 डालर (17000 रुपए ) का छीन लिया। नुनु के बचाव करने पर आरोपी इतवारा तरफ भागे और एक ने पत्थर उठाकर नुनु को मार दिया। जिससे उनकी दाहिने तरफ कनपटी के पास लगा। विदेशी नागरिक के साथ घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवारा पुलिस ने केस दर्ज किया।

इस मामले में क्राइम ब्रांच ने भी जांच शुरू की। और आरोपी मोहम्मद फैसल पिता मोहम्मद लईक निवासी कबीटपुरा शाहजहानाबाद, सरवर अली पतिा अनवर अली उम्र 23 साल बाग मुक्ति शाहजहानाबाद और अफसल खान उम्र 24 साल निवासी शाहजहांनाबाद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना टीलाजमालपुरा, हनुमान गंज,शाहजनाबाद,अशोका गार्डन में चोरी एवं आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया । तीनों आरोपी पुताई का काम करते हैं एवं शराब पीने के आदी हैं । तीनों आरोपी जेबकट प्रवृत्ति के हैं ।
 

विस्तार

राजधानी भोपाल में विदेशी नागरिक के साथ लूट की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया। इसके बाद लूट के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल जाकर विदेशी नागरिक का इलाज किया। भोपाल कलेक्टर और पुलिस के अधिकारियों ने होटल जाकर विदेशी नागरिक का हालचाल जाना। इस पर पुर्तगाली नागरिक नुनु रोजिस ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया। वहीं, सीएम ने ट्वीट कर लिखा ‘अतिथि देवा भव:’।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है। प्रदेश के भ्रमण पर आए विदेशी नागरिक के साथ हुई लूट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश की छवि को प्रभावित करती हैं। ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में पूर्ण सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री ने  भोपाल में विदेशी नागरिक से हुई लूट की घटना, मुरैना में डकैत गुड्डा की गतिविधियों और सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आवास उपलब्ध न होने संबंधी प्रकरणों के संबंध में संबंधित जिलों के अधिकारियों से निवास कार्यालय से वर्चुअली बैठक कर घटनाओं तथा उन पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।

 

भोपाल में गत दिवस पुर्तगाली नागरिक नुनु रोजिस के साथ हुई लूटपाट की घटना के संबंध में पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चिकित्सा दल को होटल भेजकर घटना में घायल हुए नुनु का इलाज कराया गया तथा कलेक्टर अविनाश लवानिया व पुलिस अधिकारी उनकी कुशल क्षेम पूछने होटल पहुँचे।

 

मुख्यमंत्री को सतना जिले के रहिकवार गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास नहीं मिलने और राशि में गड़बड़ी के मामले में अवगत कराया गया कि तीन कर्मचारियों को विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है और छानबीन जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी आवासों का हितग्राहीवार परीक्षण कराया जाए, दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि छानबीन में कोई गरीब परेशान नहीं हो।

 

मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले के चांचौल गांव में डकैत गुड्डा गुर्जर द्वारा की जा रही धमकाने की गतिविधियों पर कड़ा रूख अपनाते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश मुरैना पुलिस अधीक्षक को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी डाकू गिरोह सक्रिय नहीं है। किसी का भी आतंक और मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है।

बता दें पुर्तगाल के नागरिक नुनु रोजिस भारत भ्रमण पर आए है। वह 23 अक्टूबर को नुनु भोपाल पहुंच और रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल सूर्या में रूके। दोपहर 3 बजे नुनु रोजिस छोटे तालाब की ओर घूमने जा रहे थे। तब ही सेंट्रल लाइब्रेरी वाली रोड भारत टाकीज के पास तीन बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और लूट का प्रयास करने लगे। नुनु ने अपना बचाव किया। इसी दौरान उनमें से एक लडके ने उनका चश्मा कीमत 200 डालर (17000 रुपए ) का छीन लिया। नुनु के बचाव करने पर आरोपी इतवारा तरफ भागे और एक ने पत्थर उठाकर नुनु को मार दिया। जिससे उनकी दाहिने तरफ कनपटी के पास लगा। विदेशी नागरिक के साथ घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवारा पुलिस ने केस दर्ज किया।

इस मामले में क्राइम ब्रांच ने भी जांच शुरू की। और आरोपी मोहम्मद फैसल पिता मोहम्मद लईक निवासी कबीटपुरा शाहजहानाबाद, सरवर अली पतिा अनवर अली उम्र 23 साल बाग मुक्ति शाहजहानाबाद और अफसल खान उम्र 24 साल निवासी शाहजहांनाबाद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना टीलाजमालपुरा, हनुमान गंज,शाहजनाबाद,अशोका गार्डन में चोरी एवं आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया । तीनों आरोपी पुताई का काम करते हैं एवं शराब पीने के आदी हैं । तीनों आरोपी जेबकट प्रवृत्ति के हैं ।

 

Source link

Show More
Back to top button