स्लाइडर

MP News: भोपाल में जया और अभिषेक बच्चन ने कालीबाड़ी में की मां दुर्गा की पूजा, बंगाली महिलाओं ने खेला सिंदूर

फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। उन्होंने टीटी नगर कालीबाड़ी में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। जया बच्चन के साथ उनकी नातिन नव्या नंदा भी मौजूद थीं।

भोपाल में बंगाल समाज का दुर्गा उत्सव कार्यक्रम चल रहा है। इसमें शरीक होने मुंबई से फिल्म अभिनेत्री जय बच्चन, अभिनेता अभिषेक बच्चन भी भोपाल पहुंचे। उन्होंने टीटी नगर कालीबाड़ी मंदिर पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान जया बच्चन ने बंगाली समाज की महिलाओं के साथ सिंदूर खेला। बता दें जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी श्यामला हिल्स इलाके में रहती हैं। जानकारी के अनुसार अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और नव्या पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे।   

 

बुधवार को कालीबाड़ी मंदिर में माता की विदाई से पहले सिंदूर खेला कार्यक्रम हुआ। इसमें सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर शुभकामनाएं देती हैं। सिंदूर खेला का शाब्दिक अर्थ सिंदूर का खेल होता है। इसे बंगाली हिंदू महिलाएं नवरात्रि के आखिरी दिन खेलती हैं।

दुर्गा महोत्सव पर सिंदूर खेला का इतिहास करीब 450 साल पुराना है। इस खेल के साथ ही धुनुची नृत्य की परंपरा भी है। ऐसी मान्यता है कि इससे माता प्रसन्न होती हैं।

Source link

Show More
Back to top button