स्लाइडर

MP News: चंबल के दौरे पर MP के राज्यपाल, गुना-मुरैना के बाद पहुंचे भिंड, गांव में ही किए भोजन

विस्तार

मध्यप्रदेश के गवर्नर मंगूभाई पटेल आज एक दिवसीय अल्प प्रवास पर भिंड जिले के परा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मंच सभा को संबोधित करते हुए जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं और विभागों के कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही राज्यपाल गांव की आंगनवाड़ी का निरीक्षण करने भी पहुंचे। साथ ही पीएम आवास योजना के लाभार्थी गांव के ही देवेंद्र शाक्य के घर दोपहर का भोजन किया।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल भिंड स्थित एसएएफ ग्राउंड हेलीपैड पर पहुंचे, जहां उनकी अगुवाई और स्वागत प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया और भिंड दतिया सांसद संध्या राय ने किया। यहां से राज्यपाल 17 बटालियन स्थित समर हाउस में कुछ समय रुके, इसके बाद राज्यपाल का काफिला करीब 11 बजे अटेर जनपद के परा गांव पहुंचा, जहां पहले से तैयार मंच सभा में वे भिंड की जनता से मुखातिब हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल और सहकारिता मंत्री के कर कमलों से दीप प्रज्वलन और कन्या पूजन के साथ हुई। मंत्री और सांसद ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मंच सभा में राज्यपाल के स्वागत सत्कार के बाद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मंच सुशासन और उनकी योजनाओं से जीवन में आए बदलाव को लेकर अपने विचार रखे। इसके बाद सांसद संध्या राय और प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री और अटेर विधायक डॉक्टर अरविंद भदौरिया ने भी अपना उद्बोधन देते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं, आखिर में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने जनता के सामने अपना भाषण दिया।

गवर्नर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज देश के विकास में कई अहम बदलाव आ चुके हैं लोगों की सोच बदल चुकी है। उन्होंने कुछ समय पहले ही मंच पर बोलने आई शासन की एक योजना के लाभार्थी वंदना का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश में बेटियों के लिए हालात बदल चुके हैं। पहले सोच हुआ करती थी कि बेटी की शादी करके उसे विदा करना है तो उसे पढ़ा-लिखा कर क्या फायदा। लेकिन वंदना जैसी बेटियां यह सिद्ध कर रही हैं कि मध्यप्रदेश में कितना बदलाव आ चुका है, पहले जहां बेटियों को घर से बाहर आने जाने में अकेले डर लगता था। वहीं आज वंदना न सिर्फ आत्मनिर्भर बना है, बल्कि अब बेफिक्री से घर के बाहर आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

अपने पूरे भाषण के दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली का गुणगान करते नजर आए। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना उज्जवला योजना और ऊर्जा योजना को आगे बढ़ाने कचरे पीएम मोदी को दिया, उन्होंने कहा कि जब वह गुजरात में रहते थे तब प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते बेटी बचाओ का कार्यक्रम किया था। लेकिन जब वे केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहले बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के विषय पर कार्य करना शुरू किया था। लेकिन आज न सिर्फ बेटी पढ़ाओ बल्कि बेटी बचाओ का नारा भी उन्होंने दिया। 

इसके बाद उनके प्रयास लगातार आगे बढ़ते आए हैं और केंद्र और राज्य सरकार के आपसी सामंजस्य से बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का भी नाराज साथ छोड़ा और धीरे-धीरे अब सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास का नारा दिया। इसके बाद राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल पर ही लगाई गई विभिन्न विभागों की झांकियों का अवलोकन किया। आगे बढ़ते हुए आंगनवाड़ी का निरीक्षण और फिर पीएम आवास लाभार्थी धर्मेन्द्र शाक्य के घर भोजन पर पहुंचे। हालांकि, यहां मीडिया को दूर रखा गया इसके बाद राज्यपाल भिंड होते हुए ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।

Source link

Show More
Back to top button