MP News: दिनदहाड़े गोली चलाकर गल्ला कारोबारी से 35 लाख लूटने वाली गैंग पकड़ाई, सात बदमाश गिरफ्तार


35 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दस दिन पहले हुई दिनदहाड़े 35 लाख की लूट मामले में दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने भिंड के मौ इलाके से दबोच लिया है। अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों से पुलिस ने 14 लाख रुपये के साथ देसी तमंचा भी बरामद कर लिया है। इसी तमंचे से बदमाशों ने फायरिंग की थी। एक आरोपी फरार है, जिसे पुलिस जल्द पकड़ने की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार घटना ग्वालियर जिले के डबरा कस्बे में हुई थी। एसपी अमित सांघी ने बताया कि 22 नवंबर को डबरा थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा रोड पर दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी सेवक राम बजाज पर गोलियां चला कर बाइक सवार तीन बदमाश ने लूट की थी। सेवकराम अपने साथी जगन के साथ एचडीएफसी से यह 35 लाख रुपये की रकम निकालकर अपने ऑफिस जा रहे थे, यही रकम बदमाशों ने छीन ली थी। घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस ने लगभग ग्वालियर से डबरा के बीच सौ घंटों की सीसीटीवी फुटेज चेक की थी, जिसके जरिए पुलिस को बदमाशों का क्लू मिला।
सांघी ने बताया कि इस मामले में एक अन्य कारोबारी के मुनीम ने इन बदमाशों को टिप दी थी। भिंड के मौ से गिरफ्तार बदमाशों को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। लूट की रकम में से पुलिस ने लगभग 26 लाख से ज्यादा की रकम भी बरामद कर ली है। इस मामले में 5 लाख से ज्यादा की रकम के साथ एक आरोपी को डबरा पुलिस द्वारा 2 दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल से इस वारदात को अंजाम दिया गया था। साथ ही बताया कि इन्होंने पिछोर में व्यापारी को लूटा था और चीनौर में फाइनेंस कंपनी के एक मुलाजिम के साथ भी लूट की थी। इसके अलावा घाटीगांव में एक कार भी लूट ली थी।