स्लाइडर

Harda: आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा, अस्पताल पहुंचते ही पता चला ये तो नकली है, विधायक ने जांच के निर्देश दिए

ख़बर सुनें

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में टिमरनी से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। टिमरनी के रहने वाले अरविंद बिल्लौरे ने जनसेवा अभियान शिविर में इलाके के विधायक संजय शाह से परिवार के सभी आयुष्मान कार्ड फर्जी होने की शिकायत की है। शिकायत के बाद अधिकारी चौंक गए और तत्काल जांच के निर्देश दिए।

बता दें कि टिमरनी में रहने वाले अरविंद ने बीजेपी विधायक संजय शाह से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में शिकायत की। अरविंद ने कहा, उन्होंने कुछ समय पहले टिमरनी में अपने परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवाए थे। कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपये फीस भी दी थी। फिर भी उनके परिवार में सभी के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

आयुष्मान कार्ड के फर्जी होने का पता अरविंद को तब चला, जब वह कार्ड लेकर अस्पताल पहुंचे थे। यहां कार्ड पर लिखा नंबर मैच नहीं हुआ। अस्पताल से बताया गया कि उनके सभी आयुष्मान कार्ड नकली हैं। यह जानकर अरविंद चौक गए। अरविंद ने जनसेवा अभियान शिविर में विधायक से इसकी शिकायत की। उन्होंने विधायक और अधिकारियों को अपने परिवार के सभी आयुष्मान कार्ड दिखाए। शिकायतकर्ता का दावा है, कुल 90 आयुष्मान कार्ड फर्जी बनाए गए हैं।

मामले को गंभीरता से देखते हुए विधायक ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाए। साथ ही यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उस पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। मामले में टिमरनी के एसडीएम महेश बडोले ने कहा, फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी मिली है, जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में टिमरनी से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। टिमरनी के रहने वाले अरविंद बिल्लौरे ने जनसेवा अभियान शिविर में इलाके के विधायक संजय शाह से परिवार के सभी आयुष्मान कार्ड फर्जी होने की शिकायत की है। शिकायत के बाद अधिकारी चौंक गए और तत्काल जांच के निर्देश दिए।

बता दें कि टिमरनी में रहने वाले अरविंद ने बीजेपी विधायक संजय शाह से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में शिकायत की। अरविंद ने कहा, उन्होंने कुछ समय पहले टिमरनी में अपने परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवाए थे। कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपये फीस भी दी थी। फिर भी उनके परिवार में सभी के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

आयुष्मान कार्ड के फर्जी होने का पता अरविंद को तब चला, जब वह कार्ड लेकर अस्पताल पहुंचे थे। यहां कार्ड पर लिखा नंबर मैच नहीं हुआ। अस्पताल से बताया गया कि उनके सभी आयुष्मान कार्ड नकली हैं। यह जानकर अरविंद चौक गए। अरविंद ने जनसेवा अभियान शिविर में विधायक से इसकी शिकायत की। उन्होंने विधायक और अधिकारियों को अपने परिवार के सभी आयुष्मान कार्ड दिखाए। शिकायतकर्ता का दावा है, कुल 90 आयुष्मान कार्ड फर्जी बनाए गए हैं।

मामले को गंभीरता से देखते हुए विधायक ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाए। साथ ही यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उस पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। मामले में टिमरनी के एसडीएम महेश बडोले ने कहा, फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी मिली है, जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Show More
Back to top button