स्लाइडर

MP News: भोपाल मैनिट में बाघ का खौफ, बुधवार सुबह जानवर का शिकार किया, वन विभाग ने बनाया यह प्लान

ख़बर सुनें

राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में बाघ का मूवमेंट से छात्रों में खौफ है। मंगलवार रात बाघ ने मैनिट के 8 नंबर हॉस्टल के पास एक गाय को अपना शिकार बनाया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिकार करने और उसे खाने के तरीके से मैनिट में सब एडल्ट टाइगर ही है।

मैनिट में स्टूडेंट हॉस्टल में कैद होकर रह गए है। मैनिट में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वन विभाग ने मैनिट के स्टूडेंट की काउंसलिग की है। कैंपस में पैदल घूमने पर रोक लगा दी गई है। पूरे कैंपस में वन विभाग और मैनिट के गार्ड तैनात है।

भोपाल डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि मैनिट में कल रात को शिकार हुआ है। शिकार और उसको खाने के तरीके से साफ है कि मैनिट में सब एडल्ट बाघ है। उन्होंने बताया कि अभी बाघ हमारे कैमरे में नहीं आया है। अभी वह शिकार वाली जगह पर एक दो दिन रहेगा। उन्होंने बताया कि बाघ शिकार को दोबारा खाने जरूर आएगा। इसलिए हम शिकार वाली जगह पर ट्रैप कैमरे लगा रहे है।

बता दें मैनिट के स्टूडेंट्स को हॉस्टल 7 और 8 के पास जंगली जानवर उनकी तरफ आते दिखा था। जिसके बाद वह बाइक छोड़कर भाग गए थे। उन्होंने हॉस्टल के वॉर्डन को इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद प्रबंधन तक जानकारी पहुंचने के बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने मैनिट में सर्चिंग शुरू की थी। मैनिट में दो गाय के पीठ, पैर और गले पर पंजे के निशान मिले थे। साथ ही पगमार्क भी मिले थे। हालांकि बाघ होने को लेकर वन विभाग की टीम संशय में थी। अब शिकार करने के तरीके को देख कर वन विभाग ने सब एडल्ट टाइगर होने की बात कही है। हालांकि वह वन विभाग के कैमरे में अभी तक नहीं है। मैनिट में 70 से 80 हेक्टेर में घना जंगल है। इसी में बाघ छिपा हुआ है।

विस्तार

राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में बाघ का मूवमेंट से छात्रों में खौफ है। मंगलवार रात बाघ ने मैनिट के 8 नंबर हॉस्टल के पास एक गाय को अपना शिकार बनाया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिकार करने और उसे खाने के तरीके से मैनिट में सब एडल्ट टाइगर ही है।

मैनिट में स्टूडेंट हॉस्टल में कैद होकर रह गए है। मैनिट में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वन विभाग ने मैनिट के स्टूडेंट की काउंसलिग की है। कैंपस में पैदल घूमने पर रोक लगा दी गई है। पूरे कैंपस में वन विभाग और मैनिट के गार्ड तैनात है।

भोपाल डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि मैनिट में कल रात को शिकार हुआ है। शिकार और उसको खाने के तरीके से साफ है कि मैनिट में सब एडल्ट बाघ है। उन्होंने बताया कि अभी बाघ हमारे कैमरे में नहीं आया है। अभी वह शिकार वाली जगह पर एक दो दिन रहेगा। उन्होंने बताया कि बाघ शिकार को दोबारा खाने जरूर आएगा। इसलिए हम शिकार वाली जगह पर ट्रैप कैमरे लगा रहे है।

बता दें मैनिट के स्टूडेंट्स को हॉस्टल 7 और 8 के पास जंगली जानवर उनकी तरफ आते दिखा था। जिसके बाद वह बाइक छोड़कर भाग गए थे। उन्होंने हॉस्टल के वॉर्डन को इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद प्रबंधन तक जानकारी पहुंचने के बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने मैनिट में सर्चिंग शुरू की थी। मैनिट में दो गाय के पीठ, पैर और गले पर पंजे के निशान मिले थे। साथ ही पगमार्क भी मिले थे। हालांकि बाघ होने को लेकर वन विभाग की टीम संशय में थी। अब शिकार करने के तरीके को देख कर वन विभाग ने सब एडल्ट टाइगर होने की बात कही है। हालांकि वह वन विभाग के कैमरे में अभी तक नहीं है। मैनिट में 70 से 80 हेक्टेर में घना जंगल है। इसी में बाघ छिपा हुआ है।

Source link

Show More
Back to top button