स्लाइडर

MP News: बिजली बिल नहीं भरा तो कर्मचारी ने काटी लाइन, गुस्साए मकान मालिक ने हमला करने के लिए निकाली तलवार

ख़बर सुनें

रतलाम जिले में बकाया बिजली बिल वसूली के लिए गए बिजली कर्मचारी को तलवार लेकर धमकाने का मामला सामने आया है। बीते दिनों हुई इस घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घर की बिजली काटे जाने से नाराज व्यक्ति तलवार लेकर लाइनमैन को धमकाता नजर आ रहा है। यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कसारी का है।

लाइनमैन को तलवार लेकर धमकाने का यह वीडियो वायरल होने के बाद ताल थाना पुलिस ने इस मामले में पीड़ित लाइनमैन बृजेश लोधी की शिकायत पर कसारी गांव के कमल डांगी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और ऑर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस थाने पर दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि कसारी निवासी गणपत डांगी के नाम पर बिजली कनेक्शन था, जिसका 6,690 बिल बकाया था। राशि जमा कराने के लिए उपभोक्ता को कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा बकाया राशी जमा नहीं कराई गई, जिस पर टीम के साथ गांव में जाकर संबंधित के यहां की लाइन काट दी गई थी।

बिजली कंपनी के लाइनमैन द्वारा घर का बिजली कनेक्शन काटे जाने की बात से नाराज उपभोक्ता का पुत्र कमल द्वारा लाइनमैन को जान से मारने की नियत से तलवार लेकर आया था। यह देख बिजली कंपनी के अन्य कर्मचारियों और ग्रामीणों ने कमल को पकड़कर तलवार छुड़वाई थी, जिसके बाद आरोपी युवक गाली-गलौज कर धमकी देकर निकल गया। गत दिनों घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।

विस्तार

रतलाम जिले में बकाया बिजली बिल वसूली के लिए गए बिजली कर्मचारी को तलवार लेकर धमकाने का मामला सामने आया है। बीते दिनों हुई इस घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घर की बिजली काटे जाने से नाराज व्यक्ति तलवार लेकर लाइनमैन को धमकाता नजर आ रहा है। यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कसारी का है।

लाइनमैन को तलवार लेकर धमकाने का यह वीडियो वायरल होने के बाद ताल थाना पुलिस ने इस मामले में पीड़ित लाइनमैन बृजेश लोधी की शिकायत पर कसारी गांव के कमल डांगी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और ऑर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस थाने पर दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि कसारी निवासी गणपत डांगी के नाम पर बिजली कनेक्शन था, जिसका 6,690 बिल बकाया था। राशि जमा कराने के लिए उपभोक्ता को कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा बकाया राशी जमा नहीं कराई गई, जिस पर टीम के साथ गांव में जाकर संबंधित के यहां की लाइन काट दी गई थी।

बिजली कंपनी के लाइनमैन द्वारा घर का बिजली कनेक्शन काटे जाने की बात से नाराज उपभोक्ता का पुत्र कमल द्वारा लाइनमैन को जान से मारने की नियत से तलवार लेकर आया था। यह देख बिजली कंपनी के अन्य कर्मचारियों और ग्रामीणों ने कमल को पकड़कर तलवार छुड़वाई थी, जिसके बाद आरोपी युवक गाली-गलौज कर धमकी देकर निकल गया। गत दिनों घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।

Source link

Show More
Back to top button